गोवा कोर्ट ने बीजेपी विधायक पर तय किया बलात्कार का मामला , विधायक ने 16 वर्ष की लड़की से किया था दुष्कर्म

भारतीय राजनीति का यह सबसे दूषित काल होगा क्योंकि भारतीय राजनीति में हर दिन किसी न किसी नेता के बारे में दुष्कर्म से संबंधित खबर सामने आ रही है जो भारत के लिए काफी चिंताजनक विषय है क्योंकि जिन्हें भारत की जनता अपने प्रतिनिधि के रूप में चुनती है वही दुष्कर्म करके दुष्कर्मियों को बढ़ावा दे रहे हैं।

ताजा मामला फिर एक बार भारतीय जनता पार्टी के ही विधायक का आया है। यह भी दिलचस्प है कि दुष्कर्म से संबंधित मामलों में दोषी नेताओं का राजनीतिक संबंध अधिकांशतः भारतीय जनता पार्टी से ही मिल रहा है। इस मामले में गोवा के बीजेपी विधायक अतानासियो मॉन्सरेट ने 16 वर्षीय एक लड़की को खरीद कर उसके साथ दुष्कर्म किया। यह मामला अपने आप में और भी अधिक शर्मनाक है क्योंकि किस समाज में लड़कियों को देवी का दर्जा दिया गया है उसी जगह पर लड़कियों का खरीद बिक्री कर उसके साथ दुष्कर्म किया जा रहा है

गोवा की ट्रायल कोर्ट ने भारतीय जनता पार्टी के विधायक अतानासियो मॉन्सरेट पर कथित रूप से 16 साल की एक लड़की से दुष्कर्म के मामले में आरोप तय कर दिए है, अब इस मामले में सुनवाई 17 अक्टूबर को शुरू होगी। पुलिस ने मामले में जांच पूरी करने के बाद पिछले साल उत्तरी गोवा जिला अदालत में 250 पन्नों का आरोप पत्र दाखिल किया था, बता दें कि पणजी से विधायक 55 वर्षीय मॉन्सरेट पर भारतीय दंड संहिता की धारा 376 (बलात्कार) और पॉक्सो कानून के संबंधित प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया था।

मालूम हो कि अतानासियो मॉन्सरेट पहले कांग्रेस पार्टी में थे, पणजी में 2018 के विधानसभा उपचुनावों में मोनसेरेट ने कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा था लेकिन बाद में उन्होंने बीजेपी जॉइन कर ली थी।

विधायक अतानासियो मॉन्सरेट ने इसलिए दल बदल किया था ताकि राज और केंद्र में बीजेपी की सरकार होने के कारण वह अपने कुकर्मो को छुपा कर बच सके। लेकिन उन्होंने इतना घिनौना काम किया था कि बचने का कोई सवाल ही पैदा नहीं होता है

साल 2016 में पीड़िता ने पुलिस को जो आपबीती सुनाई थी वो काफी दिल दहलाने वाली थी, पीड़िता का कहना था कि विधायक मॉन्सरेट ने नशीले पदार्थ का सेवन कराकर उसका यौन शोषण किया था, उसने ये भी कहा था कि उसकी मां ने उसे मॉन्सरेट को 50 लाख रुपए में बेच दिया था, जिस समय उस पर अत्याचार हुआ था, उस वक्त उसकी उम्र 16 साल थी।

पीड़िता के बयान के बाद मॉन्सरेट को पांच मई, 2016 को गिरफ्तार किया गया था और फिलहाल वह जमानत पर हैं, उन्होंने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को गलत ठहराते हुए कहा है कि उनके खिलाफ साजिश रची जा रही है, उन्होंने कोई भी घृणित काम नहीं किया है।

इस मामले में जिस तरह से पहले लड़की के परिवार ने कुछ पैसों के लिए उसे बेचा और खुद को समाजसेवा ठेकेदार समझने वाले विधायक ने उसे खरीद कर दुष्कर्म किया यह काफी शर्मनाक है इस मामले में सभी दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जानी चाहिए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं का पुनरावृत्ति ना हो सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here