रायपुर लोकसभा क्षेत्र से 7 बार सांसद रहे रमेश बैस ने सुबह 10 बजे अपने मतदान केन्द्र में वोट डाला। वोट देने के बाद मीडिया के सवालों के जवाब देते हुए बैस ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता है। प्रत्येक कार्यकर्ता की ये चाह है कि नरेन्द्र मोदी एक बार फिर से प्रधानमंत्री बने।
नए चेहरे के चुवान जीतने को लेकर बैस ने कहा कि ये तो चुनाव परिणाम ही बताएगा कि किसे जनता ने स्वीकारा है। अभी से कुछ नहीं कहा जा सकता है। मतगणना के दिन ही पता चलेगा। निश्चित रूप से हमे रायपुर, दुर्ग लोकसभा सीट में जीत मिल रही है। बाकी अन्य जगहों की जीत को लेकर किसी भी प्रकार की टिप्पणी नहीं कर सकता।
इस बयान को नाराजगी के रुप मे भी ले सकते हैं या फिर इससे जमीनी हकीकत के तौर पर भी मान सकते हैं तमाम सर्वे ने दावा किया है कि छत्तीसगढ़ मे बीजेपी के लिये राह आसान नहीं है