
भाजपा मे आधे से अधिक अापराधिक छवि के नेता है ऐसा रिपोर्ट में पहले से ही खुलासा हो चुका हैं दूसरी बात बीजेपी में 75% आयातित नेता है मतलब अन्य पार्टियो से नेता लिये गये जिनकी छवि भी दागदार है वो भी भाजपा में राष्ट्रवादी बन बैठा हैं
आज पूरे देश मे हो रहे बलात्कार व आपराधिक घटनाओ से जनता आक्रौशित है लेकिन इस बीच मे भी सत्ता के मद मे अंधी हुई भाजपा को चुनाव जीतने के लिये स्कूल टीचर के हत्यारो का सहारा लेना पड रहा है ऐसे में हम अंदाजा लगा सकते है कि बीजेपी कितनी देश की आधी आबादी को लेकर गंभीर हैं
आपको बता दे कि झारखंड चुनाव चल रहे है जिसके प्रथम चरण के चुनाव संपन्न हो चुके है माना जा रहा हेै कि भाजपा के लिये झारखंड इस बार बेहद मुश्किल है इसलिये वो आपराधिक छवि के नेताओ का सहारा लेकर जनता में भय का माहौल बना रही हैं
महिला सुरक्षा पर बडी बडी बाते करने वाली बीजेपी ने झारखंड के पांकी विधानसभा से महिला स्कूल टीचर की हत्या के आरोपी शशि भूषण मेहता को टिकट दिया है इस पर युवा कांग्रेस ने जमकर विरोध भी किया है
लेकिन इस पर किसी भी राष्ट्रीय मीडिया ने खबर नही चलाई इससे हम अंदाजा लगा सकते है कि लोकतंत्र का एक स्तंभ कितने दबाव में काम कर रहा है, फिलहाल इस प्रकरण से भाजपा के बेटी बचाओ नारे की पोल खुल चुकी हैं