देश की राजधानी दिल्ली पिछले 4 दिनों से दंगों की आग में झुलस रही है मगर भारतीय राजनीति की कुछ नेता अपने संवेदनहीन बयानबाजी से बाज नहीं आ रहे हैं। जिस भड़काऊ और संवेदनहीन बयानबाजी के हिंसा फैली है उससे बचने के बजाय कुछ नेता अभी भी गैरजिम्मेदाराना रवैया दिखा रहे हैं।
चार दिनों से लगातार हो रहे हिंसा में 34 लोगों की मौत हो गई हैं। करीब 250 घायल लोगों का इलाज अस्पताल में चल रहा है। दिल्ली पुलिस ने 100 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया है। अब भी दिल्ली के कई हिस्से में कर्फ्यू जैसे हालात बने हुए हैं इसके बाबजूद बीजेपी नेता इसे आम बात बता रहे हैं।
बीजेपी नेता और हरियाणा के मनोहर लाल खट्टर सरकार के मंत्री रंजीत चौटाला ने कहा है कि दंगे तो होते रहे हैं। पहले भी होते रहे हैं,। जब इंदिरा गांधी की हत्या हुई थी, तो पूरी दिल्ली जलती रही। ये तो पार्ट ऑफ लाइफ ( जीवन का हिस्सा ) है जो होते रहते हैं।
यह काफी शर्मनाक स्थिति है कि सरकार के नेता इस तरह गैर-जिम्मेदारानापूर्ण रवैया अपना रहे हैं।