
मध्यप्रदेश में भले बीजेपी सत्ता से हट गई हो पर देश मे प्रचंड बहुमत से जीत हासिल करने के बाद बीजेपी नेताओं के सर जीत का नशा चढ़ गया है और इस नशे में वो गुंडागर्दी कर रहे हैं। मध्यप्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के विधायक आकाश विजयवर्गीय द्वारा निगम के अधिकारी को बल्ले से पीटाई करने की घटना अभी शांत हुई ही नही की इसके बाद अब एक और बीजेपी विधायक का अधिकारियों को धमकाने का वीडियो सामने आया है. यह वीडियो विदिशा से बीजेपी विधायक लीना जैन का है.
बीजेपी विधायक लीना जैन ने ग्यारसपुर में एक अधिकारी को धमकी दी है. क्योंकि वह कथित तौर पर उन्हें एक आधिकारिक कार्यक्रम में आमंत्रित करना भूल गए थे. बीजेपी विधायक लीना जैन ने अधिकारी को धमकी देते हुए कहा ‘चौधरी जी आप यहां नौकरी नहीं कर पाएंगे’.
विदिशा विधायक लीना जैन से पहले इंदौर 3 के भाजपा विधायक आकाश विजयवर्गीय द्वारा अधिकारी को पिटे जाने का मामला काफी तूल पकड़ा था।
इंदौर में बुधवार को जर्जर मकान को तोड़ने पहुंची नगर निगम की टीम को BJP MLA आकाश विजयवर्गीय ने बैट से पीटा है. उन्होंने अधिकारियों को चेतावनी दी तो विधायक के समर्थकों ने जेसीबी की चाबी निकाल ली. आकाश विजयवर्गीय और निगम अधिकारियों के बीच तीखी बहस के बाद आकाश ने कर्मियों को पीटने के लिए क्रिकेट बैट उठा लिया. आकाश भाजपा के वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय के बेटे हैं.