Toxic Title Teaser- केजीएफ (KGF) फेम एक्टर यश (Yash) जल्द ही अपनी आने वाली फिल्म ‘टॉक्सिक- ए फेयरी टेल फॉर ग्रोन अप्स’ (Toxic) मे नजर आएंगे. बता दें कि यश ने अपने फैंस को जबरदस्त सरप्राइज दिया है. उनकी अगली फिल्म का ऐलान उन्होंने कर दिया है. इसके साथ ही फिल्म की रिलीज डेट भी सामने आई है.
सुपरस्टार यश (Super Star Yash) के फैंस का इंतजार अब खत्म हो गया है. पिछले कुछ समय से फैंस उनकी नई फिल्म की अनाउंसमेंट का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे और अब यश की नई फिल्म का ऐलान हो गया है. उनकी अगली मूवी का नाम टॉक्सिक है.
फिल्म के निर्माताओं ने टाइटल टीजर (Toxic Title Teaser Release) भी जारी कर दिया है, जिसे देखकर फैंस खुशी से झूम उठे हैं. इसके अलावा फिल्म की रिलीज डेट भी बता दी गई है. यश ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें आधे जले प्लेइंग कार्ड दिख रहे हैं. बैकग्राउंड में एक कैची ट्यूंन सुनने को मिल रही है.
Toxic Title Teaser
View this post on Instagram
आपको बता दें कि सुपरस्टार यश की यह फिल्म 10 अप्रैल 2025 को सिनेमाघर में दर्शकों के लिए दस्तक देगी. इस फिल्म के डायरेक्टर नेशनल अवॉर्ड विनर गीतू मोहनदास (Geetu Mohandas) हैं. हालांकि फिल्म की बाकी स्टार कास्ट को लेकर अभी कोई डिटेल सामने नहीं आई है.
इस फिल्म के संबंध में बात करते हुए फिल्म के डायरेक्टर गीतू मोहनदास ने कहा है कि, मैं हमेशा अपनी नैरेटिव स्टाइल्स के साथ एक्सपेरिमेंट किया है. हालांकि ‘लायर्स डाइस’ और ‘मूथॉन’ को इंटरनेशनल लेवल पर अच्छी प्रतिक्रिया मिली. यह प्रोजेक्ट इसी विचार से उपजा है. यह फिल्म दो विपरीत दुनियाओं कहानी कहने के एसथेटिक को एक साथ लाने का मिश्रण है.
आपको बताने की यश पिछली बार फिल्म ‘केजीएफ चैप्टर 2’ (K.G.F: Chapter 2) में नजर आए थे, जो साल 2022 में रिलीज हुई थी. सिर्फ 100 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था.