
लोकसभा चुनाव मे मिली शानदार सफलता के बाद देश की आमजनता नरेंद्र मोदी से बजट से कुछ राहत की उम्मीद लगा बैठी थी लेकिन उनकी उम्मीदो को तब बडा झटका लगा जब निर्मला सीतारमण ने बजट का पूरा भाषण पढा
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में वित्त वर्ष 2019-20 का बजट पेश कर दिया है. बजट में मोदी सरकार ने ज्यादा कमाई करने वालों को झटका दिया है. अब 2 से 5 करोड़ रुपये सालाना कमाने वालों पर 3 फीसदी अतिरिक्त टैक्स लगेगा और साथ ही 5 करोड़ रुपये से अधिक कमाने पर 7 फीसदी अतिरिक्त टैक्स देना होगा.
अगर कोई भी व्यक्ति बैंक से एक साल में एक करोड़ से अधिक की राशि निकालता है तो उसपर 2% का TDS लगाया जाएगा. यानी सालाना 1 करोड़ रुपये से अधिक निकालने पर 2 लाख रुपये टैक्स में ही कट जाएंगे.
सोना पर शुल्क बढ़ाकर 10 फीसदी टैक्स से बढ़ाकर 12.5 फीसदी कर दिया गया है. तंबाकू पर भी अतिरिक्त शुल्क लगाया जाएगा. पेट्रोल-डीजल पर 1-1 रुपये का अतिरिक्त सेस लगाया जाएगा.
बजट के बाद से सोशल मीडिया पर बीजेपी पर वादाखिलाफी का आरोप मध्यमवर्गीय परिवार के लोग लगा रहे है वही बीजेपी पर विपक्ष भी हमलावर हैं मोदी सरकार के बजट को आम आदमी डुबाने वाला बजट बता रहे है जो मोदी सरकार के लिये विचारणीय है