Bhajan Lal Sharma: भजनलाल शर्मा होंगे राजस्थान के नए मुख्यमंत्री

bhajan-lal-sharma-bjp-rajshtan
Photo credit Social media

तमाम तरह के कयासों को दरकिनार करते हुए भाजपा ने मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ तथा राजस्थान में नए नाम का ऐलान कर दिया है. इसी कड़ी में आज राजस्थान में मुख्यमंत्री (Bhajan Lal Sharma) के नाम का ऐलान हुआ है. आपको बता दें कि भजनलाल शर्मा संघ की पृष्ठभूमि से आते हैं.

राजस्थान में मुख्यमंत्री को लेकर लगातार सस्पेंस बना हुआ था. तमाम तरह के कयास लगाए जा रहे थे. यह भी कहा जा रहा था कि क्या महारानी की राजस्थान में वापसी होगी या उन्हें दरकिनार कर दिया जाएगा.

अब इन तमाम कयासों को विराम देते हुए भाजपा ने मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान कर दिया है. भजनलाल शर्मा को भाजपा ने राजस्थान का नया मुख्यमंत्री नियुक्त किया है. भजनलाल शर्मा अमित शाह की काफी करीबी माने जाते हैं. ब्राह्मण चेहरे को राजस्थान में बीजेपी ने आगे किया है.

विधायक दल की बैठक के बाद भाजपा ने भजनलाल शर्मा को राजस्थान का नया मुख्यमंत्री नियुक्त किया है. यह भी एक तरह से बीजेपी का चौंकाने वाला फैसला है. क्योंकि कई नाम सामने आ रहे थे. तमाम नामो पर कयास लगाया जा रहे थे. लेकिन बीजेपी ने एक बार फिर से तमाम सूत्रों को दरकिनार करते हुए भजनलाल शर्मा को राजस्थान का मुख्यमंत्री बना दिया है.

भजन लाल शर्मा पहली बार विधायक चुनकर आए हैं और उन्हें भाजपा ने मुख्यमंत्री बना दिया है. इसके अलावा राजस्थान में बीजेपी ने दो उपमुख्यमंत्री बीजेपी ने बनाया है. दिया सिंह को उपमुख्यमंत्री बनाया गया है. प्रेमचंद बैरवा दूसरे उपमुख्यमंत्री होंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here