चार राज्यों के चुनावी नतीजे 3 दिसंबर को सामने आ जाएंगे. तमाम राजनीतिक दल अपने-अपने जीत के दावे कर रहे हैं. वहीं पिछले दिनों एग्जिट पोल में देखा गया कि कोई भी तस्वीर साफ नजर नहीं आई. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh Assembly Election 2023 Result) में जहां कांग्रेस कमलनाथ के नेतृत्व में सरकार बनाने के दावे कर रहे हैं वहीं बीजेपी के नेता भी इसको लेकर अपनी बात रख रहे हैं.
बीजेपी के वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कई सवालों के जवाब दिए. आपको बता दें कि कैलाश विजयवर्गीय को भी इस बार बीजेपी नेतृत्व ने चुनाव मैदान में उतारा है हालांकि उनकी टक्कर कांग्रेस के संजय शुक्ला के साथ है और कैलाश विजयवर्गीय भी आज आसानी से जीतते नजर नहीं आ रहा है.
मीडिया ने कैलाश विजयवर्गीय से कई तरह के सवाल किए, जिसमें एक सवाल अहम था कि क्या केंद्रीय नेतृत्व एक बार फिर से शिवराज सिंह चौहान को मौका देगा या फिर उनसे नाराज है?
कैलाश विजयवर्गीय ने जवाब देते हुए कहा है कि उनका नेतृत्व फैसला करेगा कि मध्य प्रदेश में सरकार बनाने की स्थिति में अगर उनकी पार्टी आती है तो मुख्यमंत्री कौन होगा. उन्होंने कहा कि यहां हर कोई कार्यकर्ता है तथा शिवराज सिंह चौहान से नेतृत्व के नाराजगी के सवाल पर उन्होंने कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है, यह सिर्फ कहानी है नेतृत्व के पास किसी से नाराज होने का समय नहीं है.
आपको बता दें कि तीन दिसंबर को मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के भी नतीजे आ जाएंगे. कमलनाथ मध्य प्रदेश में अगली सरकार कांग्रेस की बनने के दावे कर रहे हैं तो वहीं बीजेपी एक बार फिर से सत्ता पर काबिज होने के लिए बेकरार नजर आ रही है.
हालांकि सरकार किसकी बनती है यह तो नतीजे के बाद ही साफ होगा.