![](http://politicalwire.in/wp-content/uploads/2020/05/received_265269821285335.jpeg)
कोरोना महामारी के इस बीच मे सुखद खबर छत्तीसगढ से आ रही है जहा कांग्रेस ने अरने बेहतर शासन प्रणाली से प्रदेश कोरोना से उबारने का संकल्प लिया जो अब पूरा होता भी नजर आ रहा हैं कांग्रेस की प्रदेश मे बेहतर शासन व्यवस्था से पूरे देश भर मे छत्तीसगढ की रिकवरी दर सर्वोच्च स्तर पर हैं अब तक छत्तीसगढ मे 90% कोरोना के मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।
![](http://politicalwire.in/wp-content/uploads/2020/05/received_235202677796728-1.jpeg)
छत्तीसगढ मे अब तक कुल 59 कोरोना से ग्रसित मरीज मिले है जिसमे 53 मरीज बिल्कुल स्वस्थ हो चुके हैं और 6 मरीजो का इलाज चल रहा है जबकि इस दौरान किसी भी मरीज की मौत नही हुई हैं।
गौरतलब है छत्तीसगढ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने जनवरी मे ही इससे निपटने की तेैयारी कर ली थी तथा उन्होने राहुल गांधी से इस विषय पर चर्चा भी की थी जिसका परिणाम ये रहा कि आज छत्तीसगढ एकमात्र राज्य है जिसमे रिकवरी दर 90% है तथा म्रत्यु दर 0% है इसकी चर्चा मे वैश्विक स्तर पर की जा रही है तथा कांग्रेस सरकार की हर जगह सराहना की जा रही हैं।