देश के पूर्व वित्त और गृहमंत्री पी चिदंबरम को कल सुप्रीम कोर्ट से 106 दिन जेल में रहने के बाद जमानत मिल गई। जमानत मिलने के बाद कांग्रेस खेमे में सन्तुष्टि का भाव देखा गया क्योंकि कांग्रेस शुरू से ही पी चिदंबरम को जमानत देने की मांग कर रहे थे।
आईएनएक्स मीडिया मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के बाद देर शाम वे तिहाड़ जेल से बाहर आ गए।
पी चिदंबरम को जमानत मिलने के बाद कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है। राहुल गांधी ने कहा कि पार्टी के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम को 106 दिन तक कैद रखना बदले की कार्रवाई थी।
राहुल गांधी ने चिदंबरम को जमानत मिलने पर खुशी जाहिर की है। राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ‘पी चिदंबरम को 106 दिन कैद में रखना बदला लेने जैसा था। सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दे दी है, जिसकी मुझे खुशी है। मुझे भरोसा है कि निष्पक्ष सुनवाई में वह अपनी बेगुनाही साबित करेंगे।
राहुल गांधी कुछ दिन पहले अपनी बहन और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के साथ पी चिदंबरम से मिलने जेल भी गए थे।
कांग्रेस पार्टी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर कहा, आखिरकार सच की जीत हुई। सत्यमेव जयते।
इससे पहले चिदंबरम के बेटे और कांग्रेस सांसद कार्ति ने पिता को जमानत मिलने पर खुशी जताते हुए कहा कि आखिर 106 दिनों के बाद जमानत मिल गई। दूसरी तरफ, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने कहा, न्याय में देरी अन्याय है। यह काफी पहले ही मिलना चाहिए था।
74 वर्षीय कांग्रेस नेता 21 अक्टूबर से हिरासत में थे। उन्हें केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने आईएनएक्स मीडिया भ्रष्टाचार मामले में गिरफ्तार किया था। प्रवर्तन निदेशालय ने उन्हें 16 अक्टूबर को धनशोधन के आरोप में गिरफ्तार किया था।
इससे पहले हाईकोर्ट ने उनकी जमानत याचिका रदद् कर दी थी जिसके बाद पी चिदंबरम ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर किया गया था।