चीन से सैन्य गतिरोध पर राहुल ने एक बार फिर से मोदी से किया सवाल

कांग्रेस नेता राहुल गांधी लगातार सक्रिय नजर आ रहे है वो हर मुद्दे पर जिम्मेदार विपक्ष की भूमिका निभा रहे हैं आज फिर से राहुल गांधी ने केंद्र सरकार से सवाल करते हुए कहा कि
“क्या भारत सरकार इस बात की पुष्टि कर सकती है कि कोई चीनी सैनिक भारत में नहीं आया है?”

उस खबर में कहा गया है कि भारत और चीन पूर्वी लद्दाख में सैन्य टकराव की समस्या को सुलझाने के लिए टॉप मिलिटरी अफसर 6 जून को मीटिंग करेंगे. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भारत-चीन बॉर्डर पर चल रहे गतिरोध के संदर्भ में बुधवार को कहा कि पूर्वी लद्दाख में चीनी सैनिक ‘अच्छी खासी संख्या में’ आ गए हैं, भारत ने स्थिति से निपटने के लिए सभी जरूरी कदम उठाए हैं

इससे पहले वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मीडिया को अपने चौथे संबोधन के दौरान 26 मई को पूर्व कांग्रेस प्रमुख ने कहा था, “सीमा पर क्या हुआ, इसकी जानकारी सरकार को लोगों के साथ शेयर करना चाहिए.” उन्होंने कहा कि नेपाल के साथ क्या हुआ और क्यों हुआ, लद्दाख में क्या हो रहा है ये सब स्पष्ट किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा, “लद्दाख और चीन का मुद्दा एक जीवंत मुद्दा है. यहां पारदर्शिता की आवश्यकता है.”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here