चोर चौकीदार मुक्त देश चाहिए

हमारे चौकीदार की विशेषताएं निम्नलिखित हैं।

-हमारा चौकीदार राफेल खरीदने खुद फ़्रांस जाता है। वह उतनी धनराशि में 36 राफेल खरीदता है, जितनी धनराशि में पुरानी सरकार 126 राफेल खरीद रही थी। हमारा चौकीदार तीन गुने से भी ज्यादा महंगा राफेल सौदा इसलिए करता है, ताकि वह अपने दोस्त अनिल अंबानी की गरीबी दूर कर सके।

  • हमारा चौकीदार आरबीआई के मना करने के बावजूद नोटबंदी करता है। इससे 15 लाख से ज्यादा छोटी औद्योगिक इकाइयां बंद हो जाती हैं। एक मोटे अनुमान के हिसाब से करीब ढाई करोड़ लोग बेरोजगार हो जाते हैं। चौकीदार के इस निर्णय का असर एक पीढ़ी भुगत चुकी है और दूसरी पीढ़ी को भुगतना पड़ेगा। लेकिन चौकीदार यह निर्णय इसलिए ले लेता है, क्योंकि उसे अपनी पार्टी को उत्तर प्रदेश विधानसभा का चुनाव जिताना होता है।
  • हमारा चौकीदार भारत के आर्थिक अपराधी ललित मोदी की ब्रिटेन में मदद करता है। वह नीरव मोदी और मेहुल चौकसी को भाग जाने देता है। विजय माल्या तो खैर अरुण जेटली से बाकायदा सलाह लेकर ही भागे थे।

-हमारा चौकीदार 2010 करोड़ रुपये खर्च करके दुनिया के 84 देश पिछले पांच साल में घूमता है। वह भारत को अमेरिका का पिछलग्गू बनाने की रणनीति पर काम करता है। लेकिन कामयाब नहीं होता। भारत के पारंपरिक दोस्त रूस को अलबत्ता खो देता है। वह इतना भीरू है कि पुलवामा हमले के बाद पाकिस्तान का नाम भी उसकी सरकार की जुबान पर नहीं आता। मसूद अजहर को जब चीन वैश्विक आतंकी घोषित नहीं होने देता तो उसकी सरकार चीन की निंदा करने की हिम्मत नहीं जुटा पाती।

-हमारा चौकीदार 5400 करोड़ रुपया अपनी छवि चमकाने पर खर्च करता है, पिछले पांच साल में। पांच साल में इतना पैसा आजाद भारत की अब तक की किसी भी सरकार ने विज्ञापन पर खर्च नहीं किया। विफलताओं को सफलता की तरह प्रस्तुत करना हो तो खर्च होता ही है। इसी खर्च का तो कमाल है कि डोकलाम में वही हुआ जो चीन चाहता था, लेकिन हमें उसके बारे में कुछ भी पता नहीं। सरकार की और भी बहुत सारी विफलताएं, बहुत सारे झूठ 5400 करोड़ रुपये के नीचे छिपे हुए हैं।

-हमारा चौकीदार 10 लाख का सूट पहनता है। सवा लाख रुपये किलो के भाव में मिलने वाली मसरूम जीमता है। मॉडल की तरह कपड़े बदलता है। लोग तो यह भी कहते हैं कि चौकीदार जो कपड़े एक बार पहन लेता है, उन्हें दूसरी बार छूता भी नहीं। घर से बाहर निकलने से पहले दाढ़ी बालों की सेटिंग होती ही है, मेकअप होता ही है।

इसीलिए चौकीदार मुक्त देश जरूरी है…।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here