चुनावी चंदे को लेकर डॉ मनमोहन सिंह ने BJP पर साधा निशाना

पूर्व Pm डॉ मनमोहन सिंह ने राजनीतिक चंदा को लेकर BJP पर करारा वार किया। डॉ सिंह ने बीजेपी के लगातर बढ़ रहे राजनीतिक चंदा को लेकर भी बोला।

डॉ. मनमोहन सिंह ने आरोप लगाया कि केवल एक पार्टी के पास 90 प्रतिशत चुनावी धनराशि है और कहा कि चुनावों के राज्य वित्त पोषण पर चर्चा करने का समय आ गया है.

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के नेता इंद्रजीत गुप्ता के जन्म शताब्दी समारोह के दौरान संबोधित करते हुए, मनमोहन सिंह ने कहा, ‘मुझे उनकी अध्यक्षता वाली समिति का सदस्य बनने का सौभाग्य मिला. उन्होंने चुनाव में राज्य के वित्त पोषण की भूमिका के लिए तर्क दिया.आज, जब केवल एक पार्टी के पास चुनाव निधि का 90 प्रतिशत तक पहुंच है, ऐसे विचारों पर चर्चा करने और विचार-विमर्श करने की आवश्यकता है”

कई रिपोर्ट में भी ये सामने आया कि कैसे चंदे के विभिन्न स्रोत से आने वाले पैसे पर सिर्फ बीजेपी का ही बोल बाला है। वक रिपार्ट के अनुसार पिछले कुछ वर्षों में भारतीय जनता पार्टी को दान कई गुना बढ़ गया है। बीजेपी को छह राष्ट्रीय दलों के मुकाबले 13 गुना अधिक दान प्राप्त हुआ. इस अवधि के दौरान, प्रमुख राजनीतिक दलों को कुल दान 469.89 करोड़ रुपये था जिसमे बीजेपी को अकेले 437.04 करोड़ रुपये मिले. शेष छह राजनीतिक दलों – कांग्रेस, बीएसपी, एनसीपी, सीपीआई, सीपीआई-एम और तृणमूल कांग्रेस को केवल 32.83 करोड़ रुपये मिले.

पिछले कुछ समय से कई लोगो ने इसको लेकर बोला है कि BJP को राजनैतिक चंदा बहुत अधिक मिलता है। इसके लिए कई लोगो ने बीजेपी और कॉरपोरेट जगत की मिलीभगत को कारण बताया है। पर पहली बार पूर्व Pm ने भी इसको लेकर बात कही और इस पर व्यापक चर्चा के लिए भी कहा।

एडीआर के एक रिपोर्ट के अनुसार कॉर्पोरेट डोनेशन में भी बीजेपी का ही बोलबाला है। बीजेपी को राजनीतिक दलों को कुल 985.1 करोड़ रुपयों में से 915.5 करोड़ रुपये मिले. कांग्रेस को सिर्फ 55.3 करोड़ रुपये मिले।

जबकि बीजेपी 2017-18 में चुनावी बांड के माध्यम से 215 करोड़ रुपये में से 210 करोड़ रुपये मिले. बाकी पांच करोड़ रुपये कांग्रेस को मिले।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here