छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ईडी मामले में केंद्र सरकार के खिलाफ हमला बोला। कहा कि राहुल गांधी को परेशान करने 5 दिन में 5 सवाल पूछे।
सीएम ने सवाल उठाया है कि जब पैसों का लेन-देन चेक से हुआ है तो कहां से मनी लांड्रिंग होगी। वहीं ED ने 2015 में मनी लांड्रिंग केस की जांच खत्म की थी।
ED वाले राहुल गांधी से मार्शल आर्ट के बारे में पूछ रहे थे।
अग्निपथ योजना को लेकर कांग्रेस आज सत्याग्रह कर रही है। इस बीच पाटन पहुंचे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी योजना को लेकर केंद्र को जमकर कोसा। कहा कि केंद्र सरकार बिना चर्चा के अग्निपथ योजना लाई है। BJP के नेता सेना का सम्मान नहीं करते, देश में सरकारी नौकरी भर्ती खत्म होने वाली है। केंद्र शिक्षकवीर और चिकित्सावीर भर्ती करेगी।