मुख्यमंत्री कमलनाथ ने देर रात में की राज्यपाल से फिर मुलाकात , फ्लोर टेस्ट पर असमंजस बरकरार

मध्यप्रदेश में चल रहे सियासी संकट के बीच विधानसभा अध्यक्ष के द्वारा विधानसभा के कार्य सूची में फ्लोर टेस्ट को शामिल न किए जाने के बाद इस पर राजनीति चरम पर हो रही है। भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के राज्यपाल से इस मुद्दे पर मुलाकात के बाद देर रात प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी राजभवन पहुंच प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन से मुलाकात किया और होने वाले विधानसभा सत्र को लेकर चर्चा की।

कमलनाथ से पहले भाजपा विधायक दल फ्लोर टेस्ट की मांग को लेकर राजभवन पहुंचा थे।
नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव और बीजेपी के मुख्य सचेतक नरोत्तम मिश्रा सहित कई भाजपा नेता थोड़ी देर में राज्यपाल टंडन से मुलाकात कर कल ही फ्लोर टेस्ट कराया जाए। बता दें कि राज्यपाल के निर्देश के बावजूद विधानसभा की कार्यसूची से फ्लोर टेस्ट के विषय को शामिल नहीं किया गया है।

गौरतलब है कि कल से शुरू होने वाले बजट सत्र में विधानसभा की कार्यसूची से फ्लोर टेस्ट के विषय को को शामिल नहीं किया गया है। इस लिहाज से ये माना जा रहा है कि कल सदन में फ्लोर टेस्ट नहीं कराया जाएगा। इससे पहले राज्यपाल लालजी टंडन ने ही सीएम कमलनाथ को लिखे पत्र में स्पष्ट कहा था कि किसी भी शर्त में 16 मार्च को फ्लोर टेस्ट कराया जाना है, सदन की कार्यवाही किसी भी शर्त में स्थगित नहीं की जाएगी। वहीं, विधानसभा की कार्यसूची राज्यपाल के अभिभाषण के बाद भाषण पर कृतज्ञता व्यक्त करने का प्रस्ताव है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here