प्रदेश की 49 नगर निकायों पर आए चुनाव परिणामों में कांग्रेस ने भाजपा को धूल चटा दी। चुनाव परिणामों ने यह साबित कर दिया कि राजस्थान की जनता कांग्रेस के सुशासन से बेहद खुश है। वहीं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सवर्ण आरक्षण से अचल सम्पति का प्रावधान हटाने के फैसले पर भी जनता ने मुहर लगाई और छोटी सरकार के चुनाव में कांग्रेस का भरपूर साथ दिया।
सवर्ण वर्ग ने कांग्रेस के पक्ष में जमकर मतदान किया। यही नहीं निःशुल्क दवा योजना, वृद्धावस्था पैंशन में बढ़ोतरी,किसान कर्जमाफी के फैसलों को भी जनता का साथ मिला। शहरी क्षेत्र की जनता का यह समर्थन इस बात का सबूत है कि जनता गहलोत सरकार के जनहितकारी फैसलो को खूब सराह रही है। खाद बात यह है कि कुछ जगह जहां कांग्रेस का बोर्ड बनता नहीं बन रहा वहां सत्ता की चाबी निर्दलीयों के हाथ में है और निर्दलीयों का समर्थन कांग्रेस को मिलना तय है। चुनाव में कांग्रेस फील गुड इस बात का सबूत है कि जनता गहलोत कामकाज से कितनी खुश है।
आपको बता दे कि सभी 2105 वार्डों के चुनाव नतीजे घोषित हो चुके है
कांग्रेस ने 961 वार्डों में जीत दर्ज की
बीजेपी ने 737 वार्डों में जीत दर्ज की
निर्दलीयों ने 386 वार्डों में जीत दर्ज की
बीएसपी ने 16 वार्डों में जीत दर्ज की
माकपा ने 2 वार्डों में जीत दर्ज की
एनसीपी ने 3 वार्डों में जीत दर्ज की हैं