संसद का मानसून सत्र जारी है। लोकसभा में जारी हंगामे पर स्पीकर ओम बिरला ने बड़ी कार्रवाई की है। लोकसभा स्पीकर ने मणिकम टैगोर, राम्या हरिदास, ज्योतिमणि और टीएन प्रतापन समेत कांग्रेस के चार लोकसभा सांसदों को पूरे मानसून सत्र के लिए सस्पेंड कर दिया है। वहीं निलंबित सांसदों ने गांधी प्रतिमा के सामने प्रदर्शन कर अपना विरोध जताया।
सदन में जारी हंगामे को लेकर लोकसभा की कार्यवाही 26 जुलाई सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है। इससे पहले लोकसभा में महंगाई के मुद्दे पर विरोध कर रहे विपक्षी सांसदों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की, जिसपर स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि मैं सदस्यों से सदन में पोस्टर नहीं लाने का आग्रह करता हूं। सरकार चर्चा के लिए तैयार है।” स्पीकर ने विपक्ष के सांसदों के रवैय पर अपनी नाराजगी भी जताई।
वहीं राज्यसभा में भी महंगाई और हाल ही में जीएसटी में की गई बढ़ोतरी के मुद्दों पर चर्चा की मांग को लेकर विपक्षी ने जमकर हंगामा किया। विपक्षी सांसद सदन के वेल तक पहुंच और जमकर नारेबाजी करने लगे। बता दें कि कांग्रेस लगातार केंद्र सरकार पर महंगाई और जीएसटी के मुद्दे पर हमलावर है। इससे पहले विपक्ष के नेताओं ने सदन में गांधी प्रतिमा पर विरोध प्रदर्शन किया था। संसद का मानसून सत्र की 18 जुलाई से शुरू हो चुका है, लेकिन विपक्ष के हंगामे के चलते सदन की कार्यवाही लगातार बाधित हो रही है।