
बदहाल होती अर्थव्यवस्था , बेरोजगारी , किसानों, मजदूरों, गरीबों, युवाओं, महिला सुरक्षा जैसे मुद्दों को लेकर आज कांग्रेस देश की राजधानी दिल्ली में ‘भारत बचाओ रैली’ आयोजित कर रही है जिसमें देश के विभिन्न हिस्सों से आए कार्यकर्ता तथा पार्टी के समर्थक हिस्सा लेंगे।
कांग्रेस सूत्रों का कहना है रैली को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी , पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह के साथ अनेक वरिष्ठ नेता संबोधित करेंगे।
रैली दिल्ली के रामलीला मैदान में आयोजित की जा रही है। पार्टी का कहना है कि केंद्र सरकार जनता की भावनाओं के विरुद्ध काम कर रही है जिसको लेकर लोगों में गुस्सा और निराशा है जिसको प्रदर्शित करने देश भर से लोग इस रैली में आ रहे हैं।
इससे पहले पार्टी ने देश के सभी प्रदेश मुख्यालयों तथा जिला मुख्यालयों में सरकार की नीतियों के विरुद्ध रैलियां निकाली और प्रदर्शन किया। देश विभिन्न हिस्सों में आयोजित इन रैलियों और प्रदर्शनों में लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और सरकार की नीतियों का विरोध किया।
सरकार की नीतियों के विरुद्ध देशभर में चले कांग्रेस के विरोध प्रदर्शनों के बाद दिल्ली में यह रैली आयोजित की जा रही है जिसमें पार्टी के शीर्ष नेता शामिल होंगे। ‘भारत बचाओ रैली’ के माध्यम से किसानों, मजदूरों, गरीबों, युवाओं, महिला सुरक्षा जैसे मुद्दों को उठाया जाएगा और देश की जनता के हितों के लिए सरकार पर इस दिशा में काम करने के लिए दबाव बनाया जाएगा।
इस देशव्यापी रैली के लिए पहले से ही तैयारी की जा रही थी मगर पहले संसद के शीतकालीन सत्र के बीच रैली करने के कार्यक्रम को पार्टी ने स्थगित कर दिया था। जब कल 13 दिसम्बर को संसद सत्र के अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हो गई तो कांग्रेस आज 14 दिसम्बर को यह रैली कर रही है।