कांग्रेस ने युवा और महिला सहित राज्यसभा सदस्य के लिए 12 उम्मीदवारों के नामो की घोषणा की

राज्यसभा जाने के लिए मची संग्राम के बीच कांग्रेस ने अपने 12 उम्मीदवारों की सूची पेश कर दी है। इस सूची में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह से लेकर कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल तक का नाम है। इस सूची में कई युवाओं को भी मौका दिया गया है तो वहीं कई पुराने चेहरे इस बार राज्यसभा जाने से चूक जाएंगे।

पार्टी द्वारा जारी की गई उम्मीदवारों की सूची में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं केसी वेणुगोपाल, दिग्विजय सिंह और राजीव सातव के नाम शामिल हैं। पार्टी की ओर से जारी उम्मीदवारों की सूची के मुताबिक छत्तीसगढ़ से केटीएस तुलसी और फूलो देवी नेताम, झारखंड से शहजादा अनवर, मध्य प्रदेश से दिग्विजय सिंह और फूल सिंह बरैया, महाराष्ट्र से राजीव सातव, मेघालय से केनेडी कोर्नेलियस खेइम तथा राजस्थान से केसी वेणुगोपाल और नीरज डांगी को टिकट दिया गया है। गुजरात से शक्ति सिंह गोहिल और भरत सिंह सोलंकी तथा हरियाणा से दीपेंद्र सिंह हुड्डा को उम्मीदवार बनाया गया है।

पार्टी ने अपने संगठन महासचिव वेणुगोपाल को राजस्थान से उम्मीदवार बनाया है तो स्थानीय नेता डांगी को दूसरा उम्मीदवार बनाया गया है।

मध्य प्रदेश से वरिष्ठ नेता दिग्विजय को टिकट दिया गया है। मध्य प्रदेश में कमलनाथ सरकार पर मंडरा रहे संकट के बीच पार्टी ने बरैया के रूप में दूसरा उम्मीदवार उतारने का फैसला किया। कांग्रेस ने हरियाणा की प्रदेश अध्यक्ष कुमारी शैलजा को इस बार टिकट न देकर पूर्व सांसद दीपेंद्र हुड्डा को उम्मीदवार बनाया।

पूर्व सांसद और कांग्रेस के गुजरात प्रभारी राजीव सातव को उनके गृह राज्य महाराष्ट्र से उम्मीदवार बनाया गया है। छत्तीसगढ़ से घोषित उम्मीदवारों में वरिष्ठ वकील केटीएस तुलसी का नाम शामिल है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here