कांग्रेस ने राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा को नए संचार विभाग में मीडिया और प्रचार के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया है। यह नियुक्ति तत्काल प्रभाव से लागू होगी। राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल ने यह आदेश जारी किया। पवन मीडिया के सामने पार्टी का पक्ष रखते हैं। उन्हें टीवी डिबेट में भी पार्टी का पक्ष रखते हुए देखा जाता है।
कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने एक आधिकारिक बयान में कहा, ‘कांग्रेस अध्यक्ष ने तत्काल प्रभाव से पवन खेड़ा को नए संचार विभाग में मीडिया और प्रचार के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त करने की मंजूरी दे दी है।’
हाल ही में कांग्रेस पार्टी ने राज्यसभा चुनाव के लिए पवन खेड़ा की जगह राजस्थान से रणदीप सिंह सुरजेवाला, मुकुल वासनिक और प्रमोद तिवारी को मैदान में उतारा. कांग्रेस ने जिन नेताओं को राज्यसभा उम्मीदवार बनाया उसमें राजीव शुक्ला, रंजीत रंजन, अजय माकन, जयराम रमेश, विवेक तंखा, पी. चिदंबरम, इमरान प्रतापगढ़ी, मुकुल वासनिक, रणदीप सिंह सुरजेवाला और प्रमोद तिवारी शामिल थे। कांग्रेस की इस लिस्ट से गुलाम नबी आजाद, पवन खेड़ा और आनंद शर्मा समेत कई कांग्रेसियों को मायूस होना पड़ा था, जिसके बाद इन नेताओं ने सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी नाराजगी व्यक्त की थी।
अभी कुछ समय पहले ही कांग्रेस ने राज्यसभा सांसद कम्यूनिकेशन, पब्लिसिटी और मीडिया (सोशल और डिजिटल मीडिया समेत) का प्रभारी महासचिव बनाया था।