कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक सोमवार को लिया जा सकता है अध्यक्ष पद को लेकर बडा निर्णय

नेतृत्व को लेकर उठ रहे सवालों के बीच कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक सोमवार को बैठक होगी। पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने बताया, सुबह 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से कार्यसमिति की बैठक होगी। बैठक में स्थायी तथा विशेष आमंत्रित सदस्य शामिल होंगे। इस दौरान देश के मौजूदा हालात के अलावा पार्टी नेतृत्व के मुद्दे पर भी चर्चा हो सकती है।
गौरतलब है कि अंतरिम अध्यक्ष के तौर पर सोनिया गांधी एक साल का कार्यकाल पूरा कर चुकी हैं। पार्टी के कई युवा नेता चाहते हैं कि राहुल गांधी दोबारा अध्यक्ष बनें। जबकि राहुल इससे इनकार कर चुके हैं। वहीं, कई वरिष्ठ नेता लगातार स्थायी अध्यक्ष चुने जाने पर जोर दे रहे हैं।

एक वर्ष पहले सोनिया गांधी को अंतरिम अध्यक्ष किया गया था नियुक्त केएस वेणुगोपाल के नेतृत्व में सीडब्ल्यूसी की बैठक उस वक्त में हो रही है जब अंतरिम अध्यक्ष के तौर पर सोनिया गांधी एक साल पार्टी की कमान संभाल चुकी हैं। एक वर्ष पहले राहुल गांधी के इस्तीफे के बाद उन्हें अंतरिम अध्यक्ष नियुक्त किया गया था।

इस बीच, कांग्रेस के कई नेता खुलकर यह मांग कर चुके हैं कि एक बार फिर राहुल गांधी को ही पार्टी की बागडोर देनी चाहिए क्योंंकि उनसे बेहतर पार्टी को कोई और सही रूप व तेज गति से आगे नहीं बढ़ा सकता। इसलिए राहुल गांधी को ही पार्टी की कमान सौंपी जाए। पिछले दिनों कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा था कि कांग्रेस पार्टी के सभी कार्यकर्ता यही चाहते हैं कि राहुल गांधी फिर से पार्टी अध्यक्ष का पदभार संभालें और उसका नेतृत्व करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here