
राहुल गांधी द्वारा इस्तीफा की पेशकश और फिर इस्तीफा को सार्वजनिक कड़ते हुए कार्यकर्ताओं के नाम 4 पन्ने की सन्देश देने के बाद स्पष्ट है कि राहुल गांधी अब अध्यक्ष पद नही संभालेंगे।
मिली जानकारी के अनुसार कांग्रेस अध्यक्ष की रेस में युवाओ नेताओ का नाम चर्चा हो रही है और इस मे जिन दो नामो का सबसे अधिक चर्चा है उनमें पहला नाम है है राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष और राजस्थान के उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट और दूसरा नाम है मध्य प्रदेश के कांग्रेस नेता और पश्चिमी उत्तर प्रदेश चुनाव प्रभारी रहे ज्योतिरादित्य सिंधिया।

इन दोनो नामों को लेकर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के बीच चर्चा चल रहा है और इसकी अंतिम मुहर CWC के मीटिंग में लगने की संभावना है।
इस सब के बीच पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पार्टी से मांग की है कि पार्टी को युवा नेतृत्व मिले।
अमरिंदर सिंह ने कहा कि कांग्रेस वर्किंग कमेटी युवा चेहरे पर विचार करे। इससे पहले कैप्टन का नाम भी अध्यक्ष पद के लिए चल रहा था।
कैप्टन ने अध्यक्ष पद को लेकर ट्वीट करते हुए लिखा कि- ‘ राहुल गांधी का राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से इस्तीफा देना दुर्भाग्यपूर्ण था, लेकिन अब CWC के नेताओ को युवा चेहरे को अध्यक्ष के रूप में चुनना चाहिए. जिसके करिश्मा पूरे देश मे हो.’
कैप्टन के इस ट्वीट पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं का कहना है कि यह फैसला CWC की बैठक में होगा। पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद तारिक अनवर ने कहा कि कैप्टन अमरेंद्र सिंह भी CWC के सदस्य हैं, उन्हें अपनी राय वर्किंग कमिटी के सामने रखनी चाहिये। साथ ही उन्होंने कहा कि अध्यक्ष वो हो जिसकी स्वीकार्यता पूरे देश मे हो.
इससे पहले कई नामों पे चर्चा हो चुकी है पर जब तक किसी नाम पर मुहर नही लग जाता तब तक इसे भी कयास और चर्चा ही कह सकते हैं।