
सऊदी अरब के युवराज मोहम्मद बिन सलमान के भारत दौरे पुलवामा हमले के महज 96 घंटों के बाद रियाद की ओर से पाकिस्तान को 20 अरब डॉलर का पैकेज दिया जाना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश की भावना से सऊदी अरब के प्रतिनिधिमंडल को अवगत कराना चाहिए।
पार्टी के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल ने ट्वीट कर कहा, ”हमारे जवानों की शहादत के महज 96 घंटों के बाद पाकिस्तान को 20 अरब डॉलर देने का मोहम्मद बिन सलमान का फैसला बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है।” उन्होंने कहा, ”मैं प्रधानमंत्री से उम्मीद करता हूं कि वह सऊदी अरब के प्रतिनिधिमंडल के साथ बातचीत में उन्हें, देश की भावनाओं से अवगत कराएंगे।
भारत आने से पहले सऊदी प्रिंस पाकिस्तान यात्रा पर गए थे, जहां प्रधानमंत्री इमरान खान ने उनकी न सिर्फ आगवानी की बल्कि खुद चलाकर उन्हें लेकर गए थे। साथ ही उनकी रवानगी के समय भी इमरान खान खुद कार चलाकर उन्हें विदा करने गए थे। पाकिस्तान दौरे में जो बयान जारी हुआ उसमें आतंकवादी मौलाना मसूद अज़हर को संयुक्त राष्ट्र की आतंकी सूची में शामिल करने का कोई जिक्र नहीं था।
जवानों की शहादत के महज 96 घंटों के बाद पाकिस्तान को 20 अरब डॉलर देने का मोहम्मद बिन सलमान का फैसला बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है।”
मोहम्मद बिन सलमान के पाकिस्तान दौरे पर 20 अरब डॉलर के समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए। बिन सलमान आज भारत के दो दिवसीय दौरे आये हैं।
आखिर क्या फर्क रह गया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान में। इमरान खान सऊदीअरब के शहजादे को एयरपोर्ट से खुद कार चलाकर ले गए और खुद चलाकर विदा करने आए थे, तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी एक बार फिर प्रोटोकॉल तोड़कर एयरपोर्ट जाकर सऊदी अरब के प्रिंस की आगवानी की।
हालांकि इससे पहले सऊदी अरब पाकिस्तान की ढहती अर्थव्यवस्था को सहारा दे चुका है। उसने पाकिस्तान के साथ 20 अरब डॉलर का करार किया है। इसमें ऑइल रिफाइनरी के लिए आठ अरब डॉलर की फंडिंग शामिल है। सऊदी अरब पाकिस्तान को पहले से ही छह अरब डॉलर का कर्ज दे चुका है।