राजस्थान में बीजेपी का सूपड़ा साफ होना तय , कांग्रेस एकतरफा विजय के तरफ

चुनाव को अभी समय है 7 दिसंबर को होने वाले चुनाव से पहले राजस्थान मे सियासत गर्मा चुकी हैं दोनो पार्टियां टिकट वितरण मे व्यस्त है वही कही नेता जनसंपर्क अभियान के तहत अपनी अपनी पार्टी के संदेश को जन जन तक पहुंचाने का काम कर रहे हैं

सूत्रो का दावा हैं कि भाजपा के 85 % विधायको के टिकट कटने वाले है इसका सीधा और साफ मतलब है बीजेपी राजस्थान में चुनाव से पहले ही हार मान चुकी है तभी इस प्रकार वो एक्सपीरिमेंट कर रही हैं

कल की खबर के मुताबिक वसुंधरा और शाह मे टिकट वितरण को लेकर तीखी नोंक झोक की खबर भी सामने आ रही है इससे साफ प्रतीत होता है कि पार्टी में कुछ भी सही नही चल रहा हैं

खबर के मुताबिक के भाजपा के डेढ दर्जन नेता कांग्रेस की सदस्यता लेना चाहते है वही हाल ही मे कांग्रेस ज्वाइन की मानवेंद्र सिंह ने नया नारा देते हुए भाजपा को उखाड़ने का मारवाड की जनता को संकल्प दिलाया

मानवेंद्र भाजपा भगाओ राजस्थान बचाओ का नारा देकर कांग्रेस सरकार बनाने का जनता से आह्वान किया है वही आंनदपाल सिंह की मॉ तथा पत्नी ने भी समाज से भाजपा के बहिष्कार का फैसला किया हैं

उसके साथ साथ जाट समाज मे भी भाजपा को लेकर जबरदस्त गुस्सा देखा जा रहा हैं कल शेरगढ विधायक बाबू सिंह का उन्ही के विधानसभा क्षेत्र शेरगढ के स्थानीय युवाओ ने जबरदस्त विरोध किया उनका मानना है कि भाजपा सेना विरोधी है जो जाट समाज को पाकिस्तानी कहकर राष्ट्रविरोधी होने की ओर बढ रही हैं

इसके साथ साथ सर्वे के अनुसार कांग्रेस 179 सीटे आसानी से लाकर सरकार बनाने जा रही है

इन घटनाक्रमो से साफ प्रतीत होता है कि बीजेपी अब कितना भी जोर लगा ले राजस्थान तो हाथ से गया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here