कांग्रेस सरकार ने दिया युवाओ को सबसे बड़ा तोहफा , हर माह मिलेंगे 3500 रुपये

जैसा कि कांग्रेस ने राजस्थान में विधानसभा चुनाव से पहले वादा किया था की युवाओ को बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा तो उसे अब सरकार पूरा करने जा रही है।

राजस्थान ही नही पूरे देशभर में लोग बेरोजगारी से परेशान हैं पढ़े-लिखे युवाओं को भी नौकरियां नहीं मिल रही हैं। युवा जहां-तहां भटक रहे हैं और आर्थिक तंगी का सामना कर रहे हैं।

इसी बीच राजस्थान के युवाओं के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। राजस्थान के ग्रेजुएट या उसके बराबर डिग्रीधारी शिक्षित बेरोजगार युवाओं को भी मुख्यमंत्री युवा सम्बल योजना का लाभ मिलेगा। इस योजना के तहत बेरोजगार युवाओं को 3500 रुपए प्रति महीने तक का बेरोजगारी भत्ता मिलता है।

राज्य सरकार के मुताबिक राज्य के ग्रेजुएट व उसके समकक्ष डिग्री वाले शिक्षित बेरोजगार युवाओं को एक फरवरी 2019 से मुख्यमंत्री युवा सम्बल योजना का लाभ मिलेगा।

राजस्थान सरकार ने राज्य में ग्रेजुएट बेरोजगार युवाओं को बरोजगारी भत्ता देने के लिए ‘मुख्यमंत्री युवा सम्बल योजन’ एक फरवरी 2019 से लागू की है।

इसके लिए लाभार्थी राजस्थान राज्य का मूल निवासी होना आवश्यक है। योजना के तहत बेरोजगारी भत्ते के रूप में पुरुष को तीन हजार रुपए प्रतिमाह व महिला और विशेष योग्यजन लाभार्थी को 3500 रुपए प्रतिमाह मिलेगा। यह राशि दो साल तक या खुद का रोजगार मिलने तक राज्य सरकार देगी। सरकार पढ़े लिखे बेरोजगार युवाओं के लिए ये योजना लेकर आई है।

राज्य में चुनाव के दौरान अपने घोषणापत्र में शामिल किसान ऋण माफी के बाद ये दूसरा बड़ा योजना है जिसे सरकार बड़े पैमाने पर लागू करने जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here