अपने प्रभार में सबसे अधिक सीट कांग्रेस को जिताने वाला ये नेता बन सकता है कांग्रेस का अंतरिम अध्यक्ष

राहुल गांधी के इस्तीफे के बाद नेतृत्व स्नातक से जूझ रही कांग्रेस पार्टी का नेतृत संकट सप्ताह भर के भीतर खत्म हो जाएगा। कांग्रेस कार्यसमिति अगले सप्ताह कार्यवाहक अध्यक्ष का चुनाव कर सकती है। मिली जानकारी के अनुसार पार्टी एक दो दिन के भीतर CWC के मीटिंग का दिन निर्धारित कर लेगी।

आम चुनाव में पार्टी की हार के बाद राहुल गांधी ने पार्टी अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था. कांग्रेस हाल के दिनों में अपने सबसे गंभीर नेतृत्व संकट का सामना कर रही है।

नेतृत्व संकट के बीच, कांग्रेस के पुराने व वरिष्ठ सदस्यों ने यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी से अस्थायी रूप से पद संभालने का आग्रह किया, लेकिन उन्होंने कथित तौर पर खराब स्वास्थ्य का हवाला देते हुए अनुरोध ठुकरा दिया। इस्तीफा देते वक्त राहुल गांधी ने भी कहा था अगला अध्यक्ष गांधी परिवार से नही होना चाहिए।

कार्यवाहक अध्यक्ष पद के लिए कई वरिष्ठ नेताओं के नाम आगे चल रहे हैं. इनमें मुकुल वासनिक, मल्लिकार्जुन खड़गे, ज्योतिरादित्य सिंधिया और सुशील कुमार शिंदे शामिल हैं। सिंधिया ने हालांकि कहा कि वह शीर्ष पद की दौड़ में नहीं हैं।

मिली जानकारी के अनुसार वासनिक इसके लिए फिट बैठ रहे हैं, क्योंकि वह केवल 59 वर्ष के हैं और दलित नेता भी हैं। उनके ही प्रभार में कांग्रेस ने तमिलनाडु और केरल में इस चुनाव में सबसे बेहतर प्रदर्शन किया है इसलिए इसके इनाम के तौर पर उन्हें अध्यक्ष बनाया जा सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here