कांग्रेस के टिकट पर विधायक बन पार्टी छोड़ने वाले अल्पेश ठाकोर की मुसीबत कम होने की नाम नही ले रही है अब गुजरात हाईकोर्ट ने अल्पेश ठाकोर और गुजरात विधानसभा के स्पीकर राजेंद्र त्रिवेदी को नोटिस जारी किया है। अल्पेश को विधायक पद से हटाने के लिए कांग्रेस द्वारा दायर याचिका पर हाईकोर्ट जे ये नोटिस जारी किया है। पार्टी छोड़ चुके अल्पेश को कांग्रेस बख्शने के मूड में नही दिख रही है और लगातर आक्रमक मूड में कारवाई कर रही है।
इससे पहले गुजरात कांग्रेस ने पार्टी विरोधी काम करने का आरोप लगाते हुए अल्पेश ठाकोर को नोटिस भेजा था और राष्ट्रीय सचिव एवं बिहार के सह प्रभारी पद से छुट्टी कर दी थी।
अल्पेश ठाकोर के द्वारा लोकसभा चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार के लिए किए गए प्रचार और कांग्रेस के खिलाफ दिए गए बयानों का पूरा डाटा गुजरात कांग्रेस ने पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी को भी भेजा था.
अल्पेश ठाकोर ने अप्रैल महीने में कांग्रेस के सभी पद से अपना इस्तीफा दे दिया था. अल्पेश ठाकोर ने अपने इस्तीफे में लिखा था कि मेरा जीवन समाज सेवा के साथ जुड़ा हुआ है, मैं राजनीति में भी अपने समाज और गरीबों की विचारधारा से जुड़ा हुआ हूं, गरीबों के घर में उजाला करने का सपना मैंने देखा है, जिसे पूरा करने के लिए हमेशा आत्ममंथन चलता है. साथ ही लिखा कि पूरे गुजरात में मेरी सेना के गरीब युवा अपमानित हुए जिसकी वजह से दुखी और आक्रोशित हैं.