लोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद विपक्षी दलों में आपसी बयानबाजी काफ्का बढ़ गया है। इसी क्रम में कांग्रेस के नेता राजद के नेता तेजस्वी यादव से इस्तीफा मांग लिया है।
राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव से नेता प्रतिपक्ष पद से इस्तीफे की मांग जोर पकड़ने लगी है। पहले तो सत्ता पक्ष के नेताओं द्वारा ही तेजस्वी के इस्तीफे की मांग की जा रही थी लेकिन अब महागठबंधन के सहयोगी दलों द्वारा भी इस्तीफे की मांग की जा रही है।
गुरूवार को महागठबंधन के सहयोगी दल कांग्रेस ने भी तेजस्वी यादव से नैतिकता के आधार पर इस्तीफे की मांग कर दी। कांग्रेस नेता और भागलपुर से विधायक अजीत शर्मा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि जिस तरह से कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गाँधी ने हार की जिम्मेदारी लेते हुए अपना इस्तीफा दे दिया। उसी तरह से तेजस्वी यादव को भी हार की जिम्मेदारी लेनी चाहिए और अपना इस्तीफ़ा दे देना चाहिए।
इसी के साथ ही अजीत शर्मा ने आगे कहा कि तेजस्वी यादव के इस फैसले से जनता के बीच अच्छा संदेश जाएगा। उन्होंने कहा तेजस्वी के इस्तीफे से लोगों के बीच सन्देश जाएगा कि महागठबंधन ने जनता के निर्णय का सम्मान किया है।
अब देखना होगा कि तेजस्वी क्या करते हैं पर तेजस्वी से कांग्रेस नेता इस्तीफा मांगना महागठबंधन में दरार ला सकता है।