कांग्रेस का अरूणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पर पैसे देकर वोट खरीदने का आरोप

पूर्व में कांग्रेस ने नरेंद्र मोदी पर रॉफेल डील को लेकर धाँधलेबाजी करने का आरोप लगाया था जिसे काफी हद तक आमजन ने स्वीकार भी किया अभी भी रॉफेल का मामला सुप्रीम कोर्ट मे है लेकिन आज एक बार फिर से कांग्रेस ने बीजेपी पर पैसे के दम पर वोट खरीदने का आरोप लगा डाला

कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने प्रेस कांफ्रेस कर अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू पर बडा आरोप लगाया जिससे बीजेपी बैकफुट पर चली गयी हैं

कांग्रेस ने वीडियो जारी कर अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू पर बड़ा आरोप लगाया है। कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने सीएम पेमा खांडू और बीजेपी पर अरुणाचल प्रदेश में पैसे के दम पर वोट खरीदने का आरोप लगाया है। सुरजेवाला ने आगे कहा कि चुनाव आयोग के अधिकारियों ने मुख्यमंत्री के काफिले से 1.80 करोड़ रुपये बरामद किए हैं। बरामद पैसों को लेकर आशंका जताते हुए उन्होंने कहा कि इस पैसे का इस्तेमाल आज पासीघाट में होने वाले पीएम मोदी की रैली के लिए किया जाना था।

रणदीप सुरजेवाला ने आगे कहा, “अरुणचल प्रदेश के पासीघाट में मंगलवार रात को करीब 12 बजे अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू के काफिले पर छापेमारी की गई थी। काफिले में अवैध तरीके से नगदी ले जाने की शिकायत मिली थी। जब चुनाव आयोग के अधिकारियों ने मुख्यमंत्री के काफिले को चेक किया तो काफिले से 1.80 करोड़ रुपये बरामद हुए। सीएम के साथ उनके काफिले में राज्य के उप-मुख्यमंत्री और बीजेपी के अरुणाचल प्रदेश के अध्यक्ष मौजूद थे। पैसे बरामद किए जाने के सनसनीखेज वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है।”

रणदीप सुरजेवाला ने पूछा कि क्या यह पैसा बीजेपी के पक्ष में मतदाताओं को लुभाने के लिए था। क्या यह कालाधन नहीं था। कांग्रेस ने सवाल उठाते हुए कहा, “क्या अब तक चुनाव आयोग को एफआईआर नहीं करा देनी चाहिए थी। अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पर मुकदमा दर्ज क्यों नहीं हुआ।” कांग्रेस ने मांग की है कि इस पूरे मामले में खासतौर से सीएम पेमा खांडू, डिप्टी सीएम और प्रदेश अध्यक्ष प्रथम दृष्टया संलिप्त दिखाई दे रहे हैं। हमारी मांग है कि इनके उपर कार्रवाई की जाए।

बरहाल विपक्ष मोदी सरकार पर हमलावर है ऐसे मे देखने वाली बात होगी जनता किस पर विश्वास करती है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here