
वो स्विस बैंकों में धन जमा कर रहे थे, हम आपको ले आये, आपने कर्जदारों fc को ही बाहर भेज दिया, 4 साल में इतना काला धन 50% और जमा करवा दिया जितना 70 वर्षों में हुआ था।
हम आरक्षण को चुपचाप झेल रहे थे, आपसे कुछ बदलने को नही कहा पर आपने तो पुश्तों को ही खतरे में डाल दिया, बिना कुछ किये जेल में डलवाने का प्रावधान बना कर अध्यादेश ही लागू करवा दिया।
वो लाल किला 10 रुपये में ही दिखा रहे थे सरकारी खर्च पर, आपसे वह ख़र्चा भी न उठाया गया और लालकिला 99 साल की Lease पर रखकर जनता की जेब से 100 रुपये लुटवाने लगे।
वो सुविधा कम देते थे लेकिन रेल टिकट सस्ता देते थे, आप महंगा दे रहे है लेकिन सुविधा वही हैं।
एलपीजी पर सब्सिडी वो भी दे रहे थे लेकिन तब भी सिलेंडर सस्ता था। अब सिलेंडर महंगा है सबको मूर्ख बनाया जा चुका है, माथे पर लिख कर वेरिफाई भी कर ही दिया आपने।
वो प्लेटफार्म टिकट 5 रुपये का दे रहे थे हम आपको ले आए आपने डिजिटल जेबकतरा बनकर 20 रुपये तक जेब से चुराने लगे ।
बी.एस.एन.एल भारत सरकार का उपक्रम है, वो जैसे तैसे इसे चला रहे थे, आप टेक्निकल जाँच के नाम पे धोखा दे गये, बी.एस.एन.एल. को भूल गये अंबानी के जियो को प्रमोट कर गये।
वो हथियारों की डील में पैसा खा रहे थे, हम आपको ले आये, आप मदारी निकले, जिस कम्पनी ने कभी हथियार नही बनाया आपने उस कम्पनी को राफेल बनवाने का ऑर्डर दिलवा दिया..!
वो देश के हर विश्वविद्यालय को वार्षिक अनुदान दे रहे थे, हम आपको ले आये, आपने एक 12वीं पास मोटी तुलसी को कहकर के अनुदान में 50% कटौती करवा दी ।
वो गंगा साफ जैसे तैसे कर रहे थे हम आपको ले आये आपने करोड़ो गंगा मे बहा दिये ।
वो गौहत्या नहीं रुकवा रहे थे, हम आपको ले आये, आपने गौमांस के निर्यात मे 70% बढोत्तरी कर दी ।
वो सीनियर सिटीजन्स को सभी ट्रेनो मे 50% डिस्काउंट दे रहे थे, अब हम आपको ले आये… आपने राजधानी, शताब्दी, दुरंतो मे वो संख्या सीमित कर दी ।
वो FDI 49% ला रहे थे, आपने उसका विरोध किया, हम आपकी बातों मे आ गए, हम आपको ले आये, आप 100% ले आये, विदेशी वालमार्ट को भी Establish करवा दिया।
आधार कार्ड वो भी बनवा रहे थे,आपने लालकिले से आधारकार्ड का विरोध किया।
हम आपको ले आये, आपने हर चीज पर आधारकार्ड लागू करवा दिया।
वो भी GST 14% पर लागू कर रहे थे, तब आप विरोध कर रहे थे।
आपके तर्को मे दम था, हम आपको ले आये आपने घंटा बजाके GST 28% लागू करा दिया।
वो घोटालो में लिप्त आरोपियों को जेल भेजते थे, हम आपको ले आये, आपने कनिमोझी, ए राजा समेत सबको क्लीन चिट दिलवा दि ।
वो रामराज्य लागू नही कर रहे थे, हम आपको ले आये, आप आये तो आपने तो रामराज्य की बात करना ही छोड़ दिया, और इसे अम्बेडकर का देश बना दिया।
वो महंगा तेल लेकर भी सस्ता और नियंत्रित रेट पर जनता को उपलब्ध करवा है थे, हम आपको ले आये, आपने तो आग ही लगा दी।
वो पेट्रोल, डीजल व गैस पर टैक्स कम कर रहे थे आपने पेट्रोल, डीजल व गैस पर टैक्स बढाया। अब रिवेन्यू बढ़कर ढाई गुना हो गए ।
बैंकों में गरीबों के नोट भी भर गए,
बाहर से एफडीआई का निवेश भी आ गया ।
जीएसटी से भी भारी रिवेन्यू जनरेट हो रहा है…पर हो क्या रहा है ये तो बताओ…?
तुमसे देश चल क्यों नही रहा…!
पंजाब नेशनल बैंक दिवालिया और विलय होने की कगार पर है,
रिलायंस इंश्योरेंस के सामने भारत का सरकारी तंत्र एल.आई.सी. बर्बाद हो रही है
बी.एस.एन.एल. बर्बाद हो रहा है।
शिक्षा का निजीकरण कर रहे हैं
इनकम टैक्स कलेक्शन भी कई गुना बढ़ गया है…
एक तिहाई रिवेन्यू तो पेट्रोल डीजल गैस से मिल रहा है।
भैया पैसा जा कहाँ रहा है ?
ये तो बता दो…?
आपसे बेहतर तो वही है ना!