कोरोना के खिलाफ जंग के लिए डॉ मनमोहन सिंह के अगुवाई में कांग्रेस ने 11 सदस्यों की टीम का किया गठन , राहुल-चिदम्बरम सहित दिग्गजों को मिली जगह

देशभर में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। कई राज्यों में प्रत्येक दिन 100 से ज्यादा मरीज मिलने के कारण समस्या अब तक पूरी तरह से कंट्रोल में नजर नहीं आ रही है। यही कारण है कि सरकार के साथ-साथ विपक्षी पार्टियां भी कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में पूरी तरह से सजग दिख रही है

इसी क्रम में कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने विभिन्न मुद्दों पर पार्टी के विचारों को तैयार करने के लिए 11 सदस्यों की एक सालाहकार समूह का गठन किया।

इससे पहले वीडियो प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा था कि यह समय राजनीतिक लड़ाई का नहीं, कोरोना के खिलाफ मिलकर लड़ने का है।

कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में अब तक मोदी सरकार को कांग्रेस पार्टी का भी पूरा साथ मिला है।

महामारी के चलते लॉकडाउन के बीच मंथन करने के लिए सोनिया गांधी ने पहल की है, उन्होंने विभिन्न मुद्दों पर पार्टी के विचारों को तैयार करने के लिए पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह की अध्यक्षता में 11 पार्टी सदस्यों के एक सलाहकार समूह का गठन किया। इस टीम में राहुल गांधी और पी चिदंबरम को भी शामिल किया गया है।

इससे पहले कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने एक वीडियो संदेश में देशवासियों से कहा था कि उनकी पार्टी इस संकट की घड़ी में सरकार का पूरा सहयोग करेगी। साथ ही उन्होंने विश्वास जगाया था कि जल्द ही भारत इस महामारी को हरा देगा। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा था कि लॉकडाउन का नियमों का पालने करें और घरों में रहें।

कांग्रेस के इस सलाहकार समिति में डॉ मनमोहन सिंह के अलावा पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी , पी चिदंबरम , रणदीप सुरजेवाला , केसी वेणुगोपाल , जयराम , जयराम रमेश, प्रवीण चक्रवर्ती, गौरव वल्‍लभ, सु्प्रिया श्रीनेत और रोहन गुप्‍ता को शामिल किया गया है।

सलाहाकार ग्रुप के सदस्‍य रोजाना वीडियो कॉन्‍फ्रेसिंग के माध्‍यम से जुड़ेंगे और मौजूदा हालातों पर चर्चा करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here