कोना महामारी के प्रकोप से जहां देश में चारों तरफ हाहाकार मची हुई है तो वही इस समय कई ऐसे संगठन और समाजिक लोग भी सामने आए हैं जो परेशान लोगों को हर संभव मदद करने का प्रयास कर रहे हैं। इसमें में एक नाम कांग्रेस के युवा विंग के अध्यक्ष श्रीनिवास बी.वी. का भी है। इसी मदद को लेकर आज दिल्ली पुलिस ने श्रीनिवास से पूछताछ की है।
दरसल कोरोना जैसी विपदा के दौर में एक ट्वीट पर लोगों को मदद पहुंचाने वाले श्रीनिवास बी.वी. से दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने पूछताछ की।
20 मिनट तक चली पूछताछ के बारे में कहा जा रहा है कि दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश पर यह किया गया।
उधर, कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट करते हुए कहा, ‘मदद करने वाले युवा कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास को मदद से रोकना मोदी सरकार का भयावह चेहरा है। ऐसी घृणित बदले की कार्यवाही से न हम डरेंगे, न हमारा जज़्बा टूटेगा. सेवा का संकल्प और दृढ़ होगा।
यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास बी.वी. ने पूछताछ को लेकर कहा, दिल्ली पुलिस जानना चाहती थी कि हम लोगों की मदद कैसे कर रहे हैं. हमने उनके सभी सवालों के जवाब दिए.’ कर्नाटक, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, झारखंड समेत कई राज्यों में श्रीनिवास की टीम SOSIYC बनी हुई है जो जरूरतमंदों की मदद को हमेशा तैयार रहती है. यदि किसी को कोई मदद की जरूरत होती है तो लोग श्रीनिवास को टैग करके ट्वीट करते हैं और उन्हें तुरंत मदद मिल जाती है।