राहुल के भाषण के 6 अंश जिसने जीता उडीसा का दिल –
आज कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी उडीसा के दौरे पर है वहा उनके कई कार्यक्रम हैं राहुल गांधी ने आज अपने संवाद कार्यक्रम में जो बाते उडीसा के लिये कही वो उडीसा के दिल में बैठ गई, राहुल गांधी ने बेहद प्रभावशाली तथा आक्रामक ढंग से अपना विजन प्रदेश के सामने प्रस्तुत किया और कहा कि वर्तमान सरकार रोजगार के मुद्दे पर गंभीर नही है, भारत आज भी रोजगार के मुद्दे पर संघर्ष कर रहा है हमे नई तकनीक विकसित करनी होगी तथा साथ ही साथ रोजगार विकसित के लिये बडे कदम उठाने होगे
वो 6 मुख्य बिंदु जिसने उड़ीसा का माहौल अचानक से बदल डाला
राहुल ने अपने भाषण से जीता उडीसा का दिल
राहुल गांधी अपने मिशन पर लगातार काम कर रहे है आज वो उडीसा दौरे पर है जहा पर उन्होने अपने भाषण से वहा का माहौल ” राहुल मय ” बना दिया
भुवनेश्वर में श्री राहुल गांधी के भाषण के प्रमुख अंश –
ओडिशा एक विकेंद्रीकृत समाज है। ऐसी सोच कि एक व्यक्ति करोड़ों लोगों के सवालों का जवाब दे सकता है, इस पर मैं मूल रूप से विश्वास नहीं करता। यदि भारत को उन्नति करना है तो ओडिशा के लोगों की आवाज़ को भी इसमें शामिल होना होगा
मैं ये नहीं कह रहा हूं कि शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्र में निजी क्षेत्र की कोई भूमिका नहीं है, लेकिन मानक सार्वजनिक क्षेत्र द्वारा तय होने चाहिए
IIT जैसे सार्वजनिक संस्थानों को 21वीं सदी के संस्थानों में बदलने की जरूरत है। यही काम स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में भी करना होगा
रोजगार की सबसे बड़ी चुनौती ये है कि भारत ने उत्पादन बंद कर दिया है। उत्पादन पर आज पूरी तरह से चीन का कब्ज़ा है। भारत एकमात्र ऐसा देश है जो इस चुनौती का जवाब दे सकता है
हम कृषि संकट से कैसे निपटते हैं और नौकरी संकट से कैसे निपटते हैं, ये सबसे बड़ी चुनौती है
कांग्रेस का शासन अलग तरह का है। हम लोकतांत्रिक देश चाहते हैं। हम सभी वर्गों को एक साथ जोड़ते हैं और आपसी बातचीत को बढ़ावा देते हैं
एक तो बात तय है राहुल का अंदाज, राहुल की आक्रामकता बीजेपी के लिये चिंता का विषय बन रही हैं