चक्रवाती तूफान तौकते को लेकर भारत के कई राज्यों में अलर्ट , राहुल गांधी ने ट्वीट कर कार्यकर्ताओं से की मदद की अपील

अरब सागर से उठा इस साल का पहला चक्रवाती तूफान तौकते तेजी से आगे बढ़ रहा है। जिस कारण केरल, महाराष्ट्र, गोवा, तमिलनाडु, गुजरात और कर्नाटक में इसके लिए अलर्ट जारी है। केरल के कोट्टायम तट पर इसके कारण भारी बारिश हुई।

इसी बीच कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने अपने कार्यकर्ताओं से हर संभव मदद करने की अपील की है। राहुल गांधी ने ट्वीट कर अपने कार्यकर्ताओं से अपील की कि केरल, महाराष्ट्र, गोवा, तमिलनाडु, गुजरात और कर्नाटक में साइक्लोन अलर्ट जारी किया है।

राहुल ने लिखा कि देश के कई इलाकों में तौकते की वजह से पहली ही बारिश शुरू हो गई है। मैं कांग्रेस के कार्यकर्ताओं से अपील करता हूं कि वो लोगों की हर संभव मदद करें।

गौरतलब है कि मौसम विभाग के मुताबिक बृहस्पतिवार को अरब सागर और लक्षद्वीप के इलाके में दबाव वाला क्षेत्र बना था और तूफान के शनिवार सुुबह तक गहरे दबाव में परिवर्तित होने के आसार हैं। यहां से चक्रवाती तूफान का रूप लेते हुए यह अगले 24 घंटे में और आगे बढ़ेगा।

इसके बाद विकराल रूप लेता हुआ यह तूफान उत्तर से होते हुए उत्तर पश्चिमी दिशा में आगे बढ़ेगा। तौकते 18 मई की शाम तक गुजरात और उससे लगते पाकिस्तानी तटीय क्षेत्र के तट से टकरा सकता है और इससे वहां भारी तबाही होने की आशंका है।

एनडीआरएफ की 53 टीम मोर्चा लेने को तैयार
चक्रवाती तूफान तौकाते से मोर्चा लेने के लिए पांच राज्यों में एनडीआरएफ की 53 टीमें तैयार हैं। एनडीआरएफ के महानिदेशक एसएन प्रधान ने शुक्रवार को ट्वीट कर बताया कि इनमें से 24 को केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु, गुजरात और महाराष्ट्र में तैनात कर दिया गया है वहीं शेष 29 टीमों को तैयार रखा गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here