दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष ने उड़ाया सोशल डिस्टेंसिंग का धज्जी

भारत में कोरोना वायरस का बढ़ता संक्रमण लोगों के लिए चिंताजनक बनता जा रहा है। खासतौर पर दिल्ली में जिस तरह से लगातार मामलों में वृद्धि हो रही है और इसको लेकर जो अंदाज अब तक लगाए जा रहे हैं उससे दिल्ली सरकार के साथ आम जनता के भी होश उड़े हुए हैं। ऐसे में सोशल डिस्टेंसिंग और कोरोना से बचने के लिए नियमों का पालन करना अतिआवश्यक है। मगर जिस प्रकार से नेता लोग ही सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ा रहे हैं उसके बाद जनता से इसे पालन करने की उम्मीद करना मुश्किल है

दरअसल दिल्ली में 13 जून को वर्चुअल रैली होने वाली है, उससे पहले मोदी सरकार के 1 साल की उपलब्धियों की जानकारी घर-घर तक पहुंचाने का बीजेपी का लक्ष्य है.

इस वर्चुअल रैली को केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी संबोधित करेंगी और बीजेपी का लक्ष्य है कि दिल्ली में 20,000 लोग इस रैली में वर्चुअल तरीके से शामिल हों. लेकिन इसी बीच दिल्ली बीजेपी के नए नवेले अध्यक्ष ने सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की धज्जियां उड़ा दीं. अपने साथ कार्यकर्ताओं की भीड़ लेकर वह गली-गली घूमे और लोगों के घरों तक पहुंच कर पर्चे भी बांटे

दिल्ली के वेस्ट पटेल नगर में दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष आदेश गुप्ता आधा दर्जन कार्यकर्ताओं के साथ सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए लोगों के घर-घर पहुंचे और मोदी सरकार के 1 साल के उपलब्धियों की बखान करते हुए पर्चे बांटे।

ऐसे में आवश्यकता यह है कि सरकार नियम बनाए की जो भी नेता जन संपर्क करें उसके लिए कार्यकर्ताओं और नेताओं की संख्या निश्चित की जाए अन्यथा कोरोना वायरस इस जरिए भी फैलने का खतरा बढ़ सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here