दिल्ली चुनाव के मतदान में अब सिर्फ 7 दिन का समय बच गया है ऐसे में सभी पार्टियां अब जीत दर्ज करने के लिए अंतिम प्रयास में लग गई है ऐसे में कांग्रेस ने जनता के दिमाग में अपने घोषणा को अधिक समय तक स्थापित करने के लिए अपने घोषणापत्र को मतदान से ठीक पहले आज घोषित किया इस घोषणापत्र में कांग्रेस ने हर वर्ग के लिए कुछ ना कुछ वादा करते हुए पार्टी को भरपूर समर्थन करने के लिए दिल्ली की जनता से अपील की.
कांग्रेस के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सुभाष चोपड़ा, आनंद शर्मा और अजय माकन ने घोषणा पत्र जारी किया। कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में दिल्ली में एम्स जैसे पांच अस्पताल बनाने का वादा किया है।
इसके साथ ही सभी अवैध कॉलोनियों को नियमित करने और लड़कियों को पीएचडी तक की मुफ्त सुविधा देने का वादा किया गया है। वहीं कांग्रेस ने दूसरे घोषणा पत्र का नाम ‘ग्रीन दिल्ली मेनिफेस्टो’ रखा है। दूसरे घोषणा पत्र में पर्यावरण और ईको-फ्रेंडली परिवहन को बढ़ावा देने का वादा किया गया है।
कांग्रेस से पहले भाजपा ने शुक्रवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए अपना घोषणापत्र ‘दिल्ली संकल्प पत्र’ जारी किया और गरीबों के लिए दो रुपये प्रति किलो के भाव से अच्छा आटा और हर घर को स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति करने का वादा किया है।
कांग्रेस के घोषणा पत्र के मुख्य बिंदु
● युवा स्वाभिमान योजना के तहत स्नातक युवाओं को 5 हजार और स्नातकोत्तर युवाओं के लिए 7500 रुपये प्रति महीने बेरोजगारी भत्ता
● सभी छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए ब्याज मुक्त लोन
● 20 हजार लीटर पानी मुफ्त, पानी की बचत पर कैश बैक
● 600 यूनिट बिजली पर सब्सिडी, व्यावसायिक प्रतिष्ठानों, ● दुकानों और कार्यालयों को 200 यूनिट निशुल्क बिजली. ● दिल्ली के किसानों के लिए 24 घंटे निशुल्क बिजली
● सरकारी नौकरियों में महिलाओं के लिए 33 फीसदी आरक्षण
●दुकानों और प्रतिष्ठानों पर कोई अवैध सील नहीं
●सरकारी स्कूलों और कॉलेजों में छात्राओं की शिक्षा नर्सरी से पीएचडी तक मुफ्त