
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी ने अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है। पार्टी ने अपने घोषणापत्र में आम जनता से जुड़ी परेशानियों को तरजीह दी है। पार्टी ने घोषणापत्र में कहा है कि दिल्ली की स्वास्थ्य व्यवस्था को फिर से दुरुस्त करने के लिए कांग्रेस की सरकार “स्वास्थ्य सेवा अधिनियम” लाएगी। इसके जरिए प्रत्येक नागरिक को मुफ्त स्वास्थ्य सेवा और मुफ्त दवाएं मुहैया कराई जाएंगी।
कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में कहा है कि अगर राज्य में उसकी सरकार बनी तो दिल्ली की सामाजिक कल्याण के लिए तिपहिया और ई-रिक्शा चालकों के सभी बाकी लोन माफ कर दिए जाएंगे। घोषणापत्र के मुताबिक, राज्य में कांग्रेस की सरकार बनी तो वह वरिष्ठ नागरिकों के लिए ‘शीला पेंशन योजना’ लेकर आएगी। इसके तहत वरिष्ठ नागरिकों को 5000 रुपये की पेंशन दी जाएगी। इसके साथ ही घोषणापत्र में पार्टी ने दिल्ली की अनधिकृत कॉलोनियों के लिए बड़ी घोषणा की है। कांग्रेस ने घोषणापत्र में कहा है कि जेजे क्लस्टर में रहने वाले सभी लोगों को 25 वर्गमीटर के फ्लैट दिए जाएंगे।
घोषणापत्र जारी करने के मौके पर दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष सुभाष चोपड़ा, घोषणापत्र कमेटी के चेयरमैन अजय माकन और वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा समेत पार्टी के कई नेता मौजूद थे। इस दौरान मीडिया से बात करते हुए दिल्ली के कांग्रेस अध्यक्ष सुभाष चोपड़ा ने दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार को कई मुद्दों पर घेरा।
सुभाष चोपड़ा ने कहा, “अवैध कॉलोनियों के लिए हमने 35,000 करोड़ रुपये का बजट रखा है। बीजेपी और आम आदमी पार्टी ने ‘जहां झुग्गी, वहां मकान’ के सपने दिखाए, लेकिन किया कुछ नहीं। कांग्रेस सत्ता में आने पर हम 300 यूनिट तक बिजली फ्री करेंगे। 300-400 यूनिट तक 50 प्रतिशत, 400-500 यूनिट तक 30 प्रतिशत और 500-600 यूनिट तक 25 प्रतिशत सब्सिडी देंगे। आम आदमी पार्टी की सरकार ने बिजली के मामले में बड़ा घोटाला किया है।”