दिल्ली में हो रहे प्रदर्शन के हिंसक रूप लेने के बाद कई जगह हिंसा फैल गई है जिस कारण से कई लोग घायल हुए हैं तो वहीं अब तक 5 लोगों की मौत हो चुकी है जिसमें दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल रतनलाल भी शामिल हैं।
राजधानी दिल्ली में हो रही हिंसा से जान-माल दोनों की काफी मात्रा में क्षति हो रही है।
दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल रतनलाल को गोकुलपुरी इलाके में बवालियों के हंगामे में अपनी जान गंवानी पड़ी। वहीं दिल्ली पुलिस के डीसीपी अमित शर्मा घायल हुए हैं। रतन लाल की पत्नी पूनम को अपने पति की मौत की खबर टीवी से पता चली। जानकारी के मुताबिक पूनम ने जब टीवी पर देखा कि उनके पति की हिंसा में मौत हो गई है, इसे सुनते ही वह तुरंत बेहोश हो गईं।
रतन लाल की बात करें तो वह सहायक पुलिस आयुक्त के कार्यालय से जुड़े हुए थे। वह मूल रूप से राजस्थान के रहने वाले थे। उनके परिवार में पत्नी पूनम, दो बेटी और एक 9 साल का बेटा है।
तीनों बच्चे अभी छोटे हैं और उनकी पढ़ाई चल रही है। उत्तरपूर्वी दिल्ली में जाफराबाद, मौजपुर और भजनपुरा में भी हिंसा देखने को मिली है।
रतन लाल साल 1998 में दिल्ली पुलिस में कॉन्स्टेबल के रूप में शामिल हुए थे। रतन लाल गोकलपुरी के कार्यालय में तैनात थे। यहां वो वह अपनी पत्नी और 3 बच्चों के साथ रह रहे थे।
इस हिंसा के पीछे कौन लोग हैं ये तो अब तक जांच का विषय बना हुआ है मगर माना जा रहा है कि CAA के समर्थक और विरोधियों में शुरू हुई झड़प के बाद ये हिंसा फैली है।