दिल्ली पुलिस ने महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ कांग्रेस को प्रदर्शन की अनुमति नही दिया तो कांग्रेस ने किया बड़ा ऐलान……..

महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ आंदोलन का ऐलान कर चुकी कांग्रेस को कल तब झटका लगा जब ईडी ने दिल्ली में हेराल्ड हाउस की इमारत में यंग इंडियन के कार्यालय को सील कर दिया है।

इसी बीच कांग्रेस मुख्यालय और सोनिया गांधी एवं राहुल गांधी आवास के बाहर बड़ी सुरक्षा के मद्देनजर कांग्रेस ने सरकार पर निशाना साधा है। कांग्रेस ने साफ कर दिया है, जो धमकी देते हैं वही डरते हैं।

इन सब के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आवास और राष्ट्रपति भवन की ओर प्रदर्शन करने पर भी दिल्ली पुलिस ने कांग्रेस को इजाजत नहीं दी है।

कांग्रेस नेता अजय माकन ने कहा, दिल्ली पुलिस ने हमारे प्रदर्शन को अनुमति नहीं दी है, डीसीपी ने हमें पत्र लिख मना किया है। हमारा प्रदर्शन महंगाई, बेरोजगारी और खाद्य पदार्थों पर जीएसटी लगाने पर है, सभी कांग्रेस सांसद संसद से राष्ट्रपति भवन तक प्रदर्शन करेंगे और अन्य नेता, कार्यकर्ता प्रधानमंत्री आवास तक प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने कहा, कांग्रेस सरकार के दबाब में आने वाली नहीं है, हम प्रदर्शन करेंगे चाहे पार्टी के नेताओं को जेल में ही क्यों न डाल दिया जाए।

दरअसल कांग्रेस मुख्यालय और 10 जनपथ यानी कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के आवास की सुरक्षा बढ़ाने के कई तरह की अटकलें लगाई जा रहीं थी। अटकलों के बीच कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, सलमान खुर्शीद, दिग्विजय सिंह, पी चिदंबरम और अन्य दिग्गज एआईसीसी मुख्यालय पहुंचने लगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here