पूर्व प्रधानमंत्री व विश्व के महान अर्थशास्त्री माने जाने वाले डॉ मनमोहन सिंह का आज जन्मदिन है इस मौके पर विश्व भर से उन्हें बधाई संदेश आ रहे है वही ट्वीटर पर भी देर रात से अभी तक ट्रेंड चल रहा हैं मनमोहन सिंह जिनकी बदौलत आज देश आर्थिक स्तर पर विकसित देशो की तुलना मे मजबूत बना है उनके जन्मदिन पर प्रधानमंत्री मोदी सहित अन्य कई केंद्र सरकार के मंत्रियो ने जन्मदिन की बधाई प्रेषित की हैं
डॉ मनमोहन सिंह ने नोटबंदी के बाद कहा था कि देश की जीडीपी मे 2% गिरावट इसके कारण आयेगी तब मोदी ने उनका मजाक बनाया था लेकिन आज वो सही साबित हुए आज हमारे देश की जीडीपी मात्र 5% रह गयी है
इसलिये पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह को आर्थिक जगत का सर्वेसर्वा भी माना जाता है उनके 10 वो बेहतरीन काम जिन्होने इस देश को वैश्विक स्तर पर मजबूत बनाया है ये 10 काम उन्होने अपने 10 साल के कार्यकाल मे पूरे किये थे
⚫ सूचना का अधिकार
⚫शिक्षा का अधिकार
⚫भूमि अधिग्रहण बिल
⚫भोजन का अधिकार
⚫विधवा पेंशन
⚫दस शहरो में मैट्रो
⚫मजदूर बीमा
⚫मोबाइल और इंटरनेट
⚫7 नये एम्स अस्पताल
⚫90 करोड आधार कार्ड
⚫मनरेगा ( 6 करोड रोजगार)
⚫2 लाख नये शिक्षा संस्थान
⚫20 हजार किमी का नया रेल्वे लाइन
⚫कुपोषित बच्चो को आहार
⚫अग्नि मिसाइल
⚫अंतरिक्ष मे ऐरो ड्रम
⚫तेजस लडाकू विमान
⚫मंगलयान
⚫चंद्रयान
⚫2 करोड गरीब परिवारो को घर
⚫30लाख किमी ग्रामीण सडके
⚫80 हजार किमी का नया हाइवे
डॉ मनमोहन सिंह जिन्होने सबसे पहले पाकिस्तान को आतंकी राष्ट्र के रुप मे संबोधित किया था ये वही डॉ सिंह है जो पाकिस्तान मे जन्म लेकर भी पाकिस्तान द्वारा बार बार दिये जा रहे आमंत्रण को भी ठुकरा दिया करते थे
ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री कैमरन अपनी किताब मे लिखते है कि डॉ मनमोहन सिंह भारतीय के ” संत ” राजनेता है लेकिन उन्हौने अपने कार्यकाल मे देश की सुरक्षा के लिये वो ठोस कदम उठाये हैं