राष्ट्रीय सुरक्षा की रिपोर्ट सौंपी राहुल गांधी को सर्जिकल स्ट्राइक के मुख्य रणनीतिकार हुड्डा ने

पाक अधिकृत कश्मीर में आतंकियों के लॉन्च पैड पर की गई सर्जिकल स्ट्राइक के मुख्य रणनीतिकार लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) डी एस हुड्डा ने रविवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को राष्ट्रीय सुरक्षा पर एक रिपोर्ट सौंपी. कांग्रेस अध्यक्ष ने एक महीने पहले ही उन्हें एक दृष्टि-पत्र सौंपने को कहा था.

उत्तरी सैन्य कमान के पूर्व कमांडर को गांधी द्वारा फरवरी में देश के लिये दृष्टि पत्र तैयार करने के लिये बनाए गए ‘राष्ट्रीय सुरक्षा पर कार्य बल’ का प्रमुख बनाया गया था.

राहुल गांधी ने ट्वीट किया कि लेफ्टि. जनरल (सेवानिवृत्त) डी एस हुड्डा और उनके दल ने भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा पर एक व्यापक रिपोर्ट तैयार की है और उन्होंने इसे आज (रविवार) मुझे सौंपा. इस विस्तृत रिपोर्ट पर पहले कांग्रेस पार्टी के अंदर चर्चा और बहस की जाएगी. कांग्रेस अध्यक्ष ने हुड्डा और उनके दल को इस प्रयास के लिए धन्यवाद किया. 

सेवानिवृत्त सैन्य अधिकारी ने पार्टी द्वारा बनाई गई समिति की अध्यक्षता की और विशेषज्ञों के एक चयनित समूह से परामर्श के बाद इसे तैयार किया. राहुल गांधी से मुलाकात के बाद हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष ने मेरी अध्यक्षता में राष्ट्रीय सुरक्षा पर एक कार्यबल गठित किया था. मैंने राष्ट्रीय सुरक्षा रणनीति दस्तावेज तैयार किया और आज इसे उन्हें सौंप दिया.

बता दें, डीएस हुड्डा ने सर्जिकल स्ट्राइक के ज्यादा प्रचार पर कड़ी आलोचना की थी. उन्होने कहा था कि सर्जिकल स्ट्राइक जरूरी था और हम लोगों ने इसे किया. मुझे नहीं लगता कि इसका ज्यादा प्रचार नही करना चाहिए. सर्जिकल स्ट्राइक से यह समझना कि अब आतंक खत्म हो गया या पाकिस्तान बाज आ जाएगा, यह गलत है.

राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर राहुल गांधी का ये कदम बेहद ऐतिहासिक माना जा रहा है जो सेना को राजनीति में घसीट रहे थे उनके लिये ये भी कडा संदेश हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here