अपने दक्षिण कोरिया दौरे पर सियोल में एक अधिकारिक डेलिगेशन के साथ कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वायनाड से लोकसभा सांसद राहुल गांधी ने रिपब्लिक ऑफ कोरिया के प्रधानमंत्री ली नुक युन से मुलाकात की. दोनों नेताओं के बीच दोनों देशों के अर्थव्यवस्था और वर्तमान राजनैतिक हालातो को लेकर बातचीत हुई.
यह मुलाकात सियोल में हुई. राहुल गांधी सियोल एक आधिकारिक डेलिगेशन के साथ गए हैं. इस दौरान कई अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे. राहुल गांधी ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है.
राहुल गांधी ने कहा कि एक आधिकारिक प्रतिनिधिमंडल के एक भाग के रूप में, मैं आज सियोल में कोरिया गणराज्य के पीएम से मुलाकात की. हमने अपने संबंधित देशों में वर्तमान राजनीतिक और आर्थिक स्थिति सहित कई मुद्दों पर चर्चा की.
राहुल गांधी विपक्ष में रहते हुए भी अक्सर विश्व के बड़े नेताओं से मुलाकात करते रहते हैं।