पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा राहुल प्रियंका की सक्रियता से बन रही है पूरे देश में विपक्षी एकता

वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव शुक्ला ने बुधवार को कहा कि हाथरस मामले और कृषि कानूनों को लेकर राहुल गांधी एवं प्रियंका गांधी के जमीन पर उतरने से देश में विपक्षी एकता का माहौल बन रहा है और आगे भी पार्टी के दोनों शीर्ष नेता इसी तरह से सक्रिय बने रहेंगे. हाल में हिमाचल प्रदेश के कांग्रेस प्रभारी नियुक्त हुए शुक्ला ने यह भी कहा कि उन्हें आनंद शर्मा समेत प्रदेश के सभी वरिष्ठ पार्टी नेताओं का सहयोग मिल रहा है और वह अब सभी नेताओं को एक मंच पर एकजुट करेंगे तथा संतुलन बनाएंगे ताकि दो साल बाद होने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत सुनिश्चित हो सके.

राजीव शुक्ला ने ‘पीटीआई-भाषा’ के साथ बातचीत में कहा, ‘‘उत्तर प्रदेश में विपक्ष की जो भूमिका है वो कांग्रेस निभा रही है. प्रियंका जी लगातार सक्रिय हैं. प्रदेश में अगर कोई सक्रिय है तो वो कांग्रेस है.’’

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘‘उत्तर प्रदेश की तरह राष्ट्रीय स्तर पर भी कांग्रेस लड़ रही है. पंजाब, हरियाणा और दूसरे राज्यों में पार्टी किसानों के मुद्दे पर लड़ाई लड़ रही है. यही कारण है कि दूसरे दल भी कांग्रेस को समर्थन दे रहे हैं. विपक्षी एकता के लिए भी माहौल बन रहा है.’’

उन्होंने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के हाथरस और पंजाब-हरियाणा दौरे का उल्लेख करते हुए कहा, ‘‘राहुल जी पूरी लड़ाई लड़ रहे हैं. विपक्ष की तरफ से उनका ही स्वर सुनाई दे रहा है. उनके अलावा विपक्ष में कोई दूसरा स्वर नहीं है. राहुल गांधी और प्रियंका गांधी की यह सक्रियता आगे भी बरकरार रहेगी.’’

राहुल और प्रियंका के हाथरस दौरे को बीजेपी के कुछ नेताओं की ओर से ‘राजनीतिक पर्यटन’ बताने को लेकर शुक्ला ने पलटवार करते हुए सवाल किया कि क्या अटल बिहारी वाजपेयी और लालकृष्ण आडवाणी के आंदोलनों को भी ये लोग ‘राजनीतिक पर्यटन’ कहेंगे? उन्होंने कहा, ‘‘भाजपा नेताओं की प्रतिक्रिया से साफ है कि सत्तारूढ़ पार्टी परेशान है.’’

इस सवाल पर कि क्या प्रियंका गांधी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में पार्टी का चेहरा होंगी तो उन्होंने कहा, ‘‘अभी चेहरे वाली कोई बात नहीं है. अभी वह लड़ रही हैं. वह संघर्ष कर रही हैं.’’

हिमाचल प्रदेश में वरिष्ठ नेताओं के बीच कथित मनमुटाव पर कांग्रेस के राज्य प्रभारी ने कहा, ‘‘हिमाचल प्रदेश में संगठन को सक्रिय किया जा रहा है. पूरी तैयारी की गई है. सबको एकजुट करके एक मंच पर उतारना है. वहां सरकार बनने की बहुत अच्छी संभावना है. हमें अपनी बात जनता के बीच ले जानी है.’’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here