हरियाणा चुनाव परिणाम को लेकर देश भर की निगाहे है ऐसे में सभी दल अपनी अपनी जीत का दावा ठोक रहे है हरियाणा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेंद्र सिंह ने मीडिया को कहा कि कांग्रेस 46 से अधिक सीटे लाकर पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने जा रही हैं

भूपेंद्र सिंह हुड्डा के बयान पर हरियाणा के स्थानीय चैनल STV Haryana News ने मुहर लगाते हुए कांग्रेस को अपने एग्जिट पोल में 38-45 सीट दिखाया है वही बीजेपी को 32-38 सीट दिखाया हैं लेकिन सत्ता की चाबी जेजेपी के पास जाती दिख रही है जिसके 7-10 सीटे आ सकती है वही राष्ट्रीय मीडिया आज तक MY Axis India मे भी मिली जुली सरकार का अनुमान लगाया जा रहा हैं

आज तक के अनुसार कांग्रेस को 30-42 बीजेपी को 32-44 वही जेजेपी को 6-10 सीटे मिल सकती हैं आज तक के अनुसार कांग्रेस को 32% वोट तो बीजेपी को 33% वोट मिलने के आसार हैं
वही हरियाणा कांग्रेस की अध्यक्ष कुमारी शैलजा ने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस हरियाणा में पूर्ण बहुमत से सत्ता मे आ रही है कांग्रेस के कार्यकर्ताओ ने जो मेहनत की है वो विजय में तबदील होने जा रही हैं