प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के झूठे वादों और दावों की सच्चाई अब छुपी नहीं हैं। चाहे वो बुलेट ट्रेन का सपना हो या महंगाई कम करने का दावा। एक बार फिर पीएम मोदी अपनी कही बात में फंसते नज़र आ रहे है।
मोदीजी प्रधानमंत्री होकर खुले आम झूठ बोले तो ये देश की बर्बादी का एक उदाहरण है
एक एयरपोर्ट का उद्घाटन करते हुए देश का प्रधानमंत्री इसे देश का 100वां एयरपोर्ट बताता है
इतना ही नहीं प्रधानमंत्री का दावा है कि उसने पिछले साढ़े चार साल में 34 एयरपोर्ट बना दिए तब ये आँकड़ा 100 तक आया है
अगर हकीकत जानने के लिए जब आप एयरपोर्ट ऑथोरिटी ऑफ इंडिया की वेबसाइट देखेंगे तो पता चलेगा इस समय देश में कुल 131 एयरपोर्ट है जिनमें से 34 अंतरराष्ट्रीय दर्जा प्राप्त है
अति तो ये है कि जिस एयरपोर्ट ये उद्घाटन में ये शेखी प्रधानमंत्री ने बघारी वो योजना और उसका 60% क्रियान्वयन पिछली सरकार का था।
24 सितंबर को सिक्किन के पाक्योंग हवाईअड्डे के उद्घाटन के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि, “आज देश में 100वां हवाईअड्डा चालू हो गया हैं जिसमें पिछले चार सालों में 35 हवाईअड्डों को संचालित किया गया हैं।”
एक बात समझ में नही आ रही अगर 35 “एयरपोर्ट” बने तो 34 का उद्घाटन किसने किया ?
ये तो “नाली” का भी उद्घाटन नहीं छोड़ते !