सोशल मीडिया पर वायरल हुई कांग्रेस प्रत्याशियों की पहली फर्जी लिस्ट ने राजनीति में नई बहस छेड़ दी है। एक के बाद एक उठते सवालों के बाद कांग्रेस नेताओं की प्रतिक्रिया सामने आ रही है। नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह और कांग्रेस नेत्री शोभा ओझा के बाद प्रचार अभियान समिति के अध्यक्ष व सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बड़ा बयान दिया है। सिंधिया ने कहा है उम्मीदवारों का नाम अभी तक तय नहीं हुआ है और इस प्रक्रिया में अभी एक और सप्ताह लग सकता है
सिंधिया ने आगे कहा कि ऐसी कोई भी लिस्ट कांग्रेस ने जारी नहीं की है, इसलिए उसके वायरल होने का कोई सवाल ही पैदा नहीं होता है। जो लिस्ट वायरल हो रही है वो किसने बनाई, इस बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता। सिंधिया ने कहा है कि बुधवार को दिल्ली में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की बैठक जरूर हुई थी, जिसमें प्रदेश की सभी विधानसभाओं के जिताऊ प्रत्याशियों के नाम पर चर्चा हुई है। लेकिन दशहरा के कारण अभी कोई लिस्ट फाइनल नहीं हुई है। दिल्ली में बुधवार कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में 80 उम्मीदवारों के नाम तय हुए लेकिन घोषणा नहीं हुई। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ और बाकी नेताओं ने कहा 28-29 को सूची जारी कर दी जाएगी। दशहरा के बाद फिर से स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक होगी। इसके बाद सभी विधानसभा सीटों पर अगले 5 से 6 दिन में प्रत्याशियों के नाम जारी होंगे
जिसमें उम्मीदवारों के नाम को लेकर चर्चा हुई थी) के बाद ही बीते गुरुवार को 230 उम्मीदवारों के नामों की सूची सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी। हैरानी की बात तो ये है कि वायरल होने वाली इस सूची में से खुद ज्योतिरादित्य सिंधिया का नाम गायब था। वहीं इस सूची में पिछड़े वर्ग के लिए आरक्षित सीटें सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों में बांट दी गई थी। इस सूची में कोऑरडिनेशन कमेटी के चेयरमैन दिग्विजय सिंह की पत्नी अमृता सिंह का भी नाम था जो कि बुदनी से कांग्रेस की उम्मीदवार हैं। लिस्ट के वायरल होते ही मप्र की राजनीति में भूचाल मच गया था, नेताओं और उम्मीदवारों में हड़कंप की स्थिति रही, हालांकि देर शाम नेता प्रतिपक्ष ने बयान जारी कर अटकलों पर विराम लगा दिया।
साभार : MP Breaking News