
भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष शाह का इस बार फिर राजस्थान दौरा फ्लॉप साबित रहा आज भाजपा अध्यक्ष की सीकर मे रैली थी वहा व्यवस्था में भी चूक मानी जा रही है, सीकर की रैली मे अव्यवस्था के चलते कार्यकर्ताओ को बिना खाने खाये वापस लौटना पडा़
कहा जा रहा है कि भीड को खाने का लालच देकर बुलाया गया था लेकिन जब मनचाही भीड नही आयी तो जिनके हाथ मे प्लेटे थी उनसे ही प्लेटे छीनकर अपमानित करके वहा से भगा दिया
यही नही जब अमित शाह भाषण दे रहे थे जब कांग्रेस जिंदाबाद के नारे भी लग रहे थे इस व्यवस्था को देखकर अमित शाह के चेहरे पर निराशा साफ नजर आ रही थी
राजस्थान मे भाजपा के प्रति आक्रोश इतना है कि अब रैली मे आने वाली भीड भी उनके सामने सच्चाई को बयां कर रही हैं