इंदौर में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की जनआशीर्वाद यात्रा रहा फ्लाप

 

इंदौर में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की जनआशीर्वाद यात्रा के दौरान माहौल फ्लाप रहा.. भाजपा विधायक उषा ठाकुर के मंच के पास जमकर चले लात घुसें आपस मे भिड़े भाजपाई.. विधायक उषा ठाकुर माईक पर समझाई़श देती रही लेकिन किसी ने एक ना सुनी।

देश में सुशासन का पाठ पढ़ाने वाली बीजेपी अपने ही कार्यकर्ताओं को काबू करने में असफल नजर आ रही है। विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी नेता दो फाड़ होते नजर आ रहे हैं। रविवार को इंदौर के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 3 में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की जनआशीर्वाद यात्रा पहुंची थी। इस दौरान बीजेपी के दो गुट आपस में भिड़ गए। झगड़ा इतना बड़ा कि कार्यकर्ताओं के बीच लठ चल गए। यह सब तब हुआ जब मौके पर भाजपा विधायक उषा ठाकुर मौजूद थी। वह मंच से ही दोनों गुटों को समझाइश देती रहीं लेकिन उनकी किसी ने नहीं सुनी। पूरा घटनाक्रम इमली बाज़ार इलाके स्मृति टॉकीज के करीब का बताया जा रहा है।

जानकारी के मुताबिक सीएम शिवराज की जनआशीर्वाद यात्रा के स्वागत के लिए विधायक उषा ठाकुर स्मृति टॉकीज इलाके में अपने समर्थकों के साथ मौजूद थीं। इस दौरान किसी बात पर बीजेपी के ही अन्य कार्यकर्ता वहां पहुंचे और दोनों गुटों में जमकर झूमाझटकी हो गई। हालात बिगड़ते देख विधायक मंच से ही कार्यकर्ताओं को झगड़ा खत्म करनी की नसीहत देती रहीं।  हालाकि इस मंच पर चौहान पहुंच नहीं पाए थे और उनका इंतजार किया जा रहा था। चौहान इंदौर पहुुंच चुके थे और कुछ ही देर में वे इस स्थान पर आने वाले थे। सूत्रों के मुताबिक विधानसभा क्षेत्र 3 में उम्मीदवारी को लेकर ये विवाद उपजा है क्योंकि यहां से बीजेपी के कद्दावर नेता गोविंद मालू की भी दावेदारी है जिसके चलते ये बाते सामने आ रही है कि मालू समर्थक और उषा ठाकुर समर्थक आपस मे भिड़े है जिसमे मालू के करीबी संबंधी के घायल होने की सूचना भी सामने आ रही है।

पार्टी सूत्रों ने बताया कि बैनर पोस्टर लगाने को लेकर दो कार्यकर्ता मंच से कुछ दूरी पर उलझ गए। देखते ही देखते उनके बीच मारपीट शुरू हो गयी और अन्य कार्यकर्ताओं ने उन्हें अलग करने का प्रयास किया। सुश्री ठाकुर भी कार्यकर्ताओं से शांति बनाए रखने की अपील मंच से करती रहीं। मारपीट में एक कार्यकर्ता के सिर में चोट आने के कारण उसे तत्काल पास ही के अस्पताल पहुंचाया गया। वहीं पार्टी के स्थानीय नेता दोनों पक्षों को समझाने की कोशिश में जुट गए। ये कार्यकर्ता भाजपा के दो स्थानीय नेताओं के समर्थक हैं और कथित तौर पर एक दूसरे के प्रतिद्वंद्वी हैं।

साभार : MP Breaking News

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here