
कांग्रेस का सुप्रीम कौन होगा इसको लेकर हर तरफ चर्चा और कयास लगाए जा रहे हैं। पहले लोकसभा चुनाव में हार और फिर राहुल गांधी का इस्तीफा ये सब कांग्रेस में काफी उथल पुथल मचा दिया है।
अब कांग्रेस अध्यक्ष पद से राहुल गांधी के इस्तीफे के बाद पार्टी की कमान कौन संभालेगा, इसे लेकर पार्टी के सीनियर नेताओं के बीच बैठकों का दौर चल रहा है। शनिवार को कांग्रेस के बरिष्ठ नेताओं ने नए अध्यक्ष के चुनाव को लेकर बैठक की है।
इस बैठक में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी , सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी अनुपस्थित रहे। ऐसा माना जा रहा है कि, टॉप लेवल मीटिंग में कांग्रेस अध्यक्ष के लिए संभावित नामों पर चर्चा की गई है।
चर्चा चल रहा कांग्रेस नए पार्टी अध्यक्ष के रूप में सुशीलकुमार शिंदे और मल्लिकार्जुन खड़गे या फिर किसी युवा चेहरे के बीच किसी का चयन कर सकती है।
इस टॉप लेवल मीटिंग में आनंद शर्मा, अहमद पटेल, गुलाम नबी आज़ाद, पी चिदंबरम, दीपेंद्र हुड्डा और ज्योतिरादित्य सिंधिया जैसे वरिष्ठ नेता शामिल हुए हैं। इस बैठक की खास बात यह है कि, राहुल, प्रियंका और सोनिया गांधी इस मीटिंग में शामिल नहीं हुए हैं। राहुल गांधी पहले ही कह चुके हैं कि वह नहीं चाहते कि नए अध्यक्ष का चुनाव करने में उनकी कोई भूमिका हो।
प्राप्त जानकारी के अनुसाए पार्टी के नए अध्यक्ष का फैसला एक सप्ताह में हो जाएगा। इस बीच पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पार्टी की कमान किसी युवा को सौंपे जाने की वकालत की है। अमरिंदर सिंह ने ट्विट करते हुए लिखा कि राहुल गांधी के कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष पद छोड़ने के दुर्भाग्यपूर्ण निर्णय के बाद अब किसी गतिशील युवा नेता को कांग्रेस की कमान संभालनी चाहिए।